फिर भी

ICC टेस्ट रैंकिंग: रविंद्र जडेजा दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज बने वही विराट कोहली 5वे नंबर पर रहे

भारतीय टीम इस समय श्रीलंका में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, सीरीज का पहला मैच गाले में खत्म हुआ जिसमें मेहमान टीम ने मेजबान टीम को 304 रन के बड़े अंतर से हराया था. इसके बाद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, भारत के स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा पहले स्थान पर पहुंचे तो वही विराट कोहली 5वा नंबर प्राप्त करने में सफल रहे.Virat Kohli

मंगलवार को आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग अपडेट की है, जिसमें भारतीय गेंदबाजों की चांदी हो गई. रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 गेंदबाज बने तो वही उनके साथी रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर काबिज है, दोनों ही गेंदबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ गाले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके बाद उन्हें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फायदा मिला.

वहीं दूसरी तरफ अगर बल्लेबाजी की बात की जाए तो गाले टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक जमाने वाले चेतेश्वर पुजारा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की बल्लेबाजी लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं वहीं दूसरी पारी में शतक जमाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली अपना स्थान पांचवे नंबर पर बनाने में सफल रहे.

Exit mobile version