नागौर जिले के रातंगा गांव में ग्रामपंचायत समिति के सदस्य सुरेश मेघवाल पर हुए हमले की निंदा करते हुए नागौर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा और जल्द से जल्द इंसाफ की मांग की.
इस ज्ञापन के दौरान सुरेश मेघाल के साथ अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे जिन्होंने जल्द से जल न्याय की मांग की और साथ ही पुलिस पर भी आरोप लगाया हैं कि पुलिस ने मिलीभगत कर राजूराम को के खिलाफ कोई भी करयवाली नहीं की हैं. ज्ञापन में इस सम्बन्ध में भी मांग की गयी हैं कि पुलिस ने निष्पक्ष कार्य क्यों नहीं किया और आगे कि कार्यवाही किसी निष्पक्ष अधिकारी से कराने कि मांग की.
[स्रोत- कुलदीप]