फिर भी

रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘जग्गा जासूस’ का नया पोस्टर हुआ रिलीज़, रिलीजिंग डेट भी हुई पक्की

Release of new poster for 'Jagga Jasoos'

रणबीर कपूर और कटरीना की फिल्म ‘जग्गा जासूस’ का एक और नया पोस्टर हमारे बीच आ चुका है. वैसे दोनों के फैन्स इस फिल्म का काफी दिनों से इंतजार कर रहें है. लेकिन अब उनकी ये बेताबी 14 जुलाई को खत्म होने वाली है. जी हाँ पोस्टर रिलीज़ के साथ साथ इस फिल्म की रिलीज़ डेट भी तय हो चुकी है. रणबीर और कटरीना के ब्रेक के बाद से फिल्म रिलीज़ होने को ही तैयार नहीं हो रही है. जबकि फिल्म को बने हुए काफी समय हो चुका है. लेकिन अब इस फिल्म के निर्देशक अनुराग बसु ने यह तय कर लिया है की अब यह फिल्म रिलीज़ होकर रहेगी.

बता दें इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही आ चुका है. ट्रेलर देख कर कहा जा सकता है की यह फिल्म काफी एडवेंचर से भरी हुई होगी. ऐसा पहली बार नहीं रणबीर और कटरीना इस फिल्म में पहली बार कर रहें है. हाँ यह जरुर पहली बार है की दोनों का ब्रेकउप इस फिल्म के बाद ही हुआ है. जी हाँ अब बात करें इस पोस्टर की तो इस पोस्टर में रणबीर और कटरीना एक नाव पर सवार दिख रहें है. वैसे इस बात का खुलासा इस फिल्म के डायरेक्टर अनुराग बसु पहले ही यह कन्फर्म कर चुके है यह फिल्म पूरी तरह से बच्चों के लिए बनी हुई है. यह एक एनिमेटेड फिल्म है. पोस्टर तो इस फिल्म का देखने में काफी अच्छा लग रहा है.

यह फिल्म लगभग 4 सालों से बन रही है इतना ही नहीं फिल्म की रिलीज़ डेट भी पहले बदली जा चुकी है. पहले यह फिल्म 4 जुलाई को रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन अब रिलीज़ डेट बदलकर 14 जुलाई कर दी गयी है. इस बार यह कन्फर्म है. अनुराग बसु पहले भी रणबीर के साथ बर्फी जैसी बेहतरीन फिल्म बना चुका है. हालांकि इस फिल्म से भी उनके फैन्स को काफी उमीदें है. चलिए इस फिल्म का यह पोस्टर कैसा लगा हमे अपनी राय जरुर दें.

Exit mobile version