फिर भी

राजगढ़ पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी

एक मिली जानकारी के अनुसार राजगढ़(सादुलपुर) के गांव गुलपुरा गांव में लगभग 15 दिन पहले कुंड से एक शव मिला था। जिसके शरीर पर चोट के निशान देखते हुए पुलिस ने इसे हत्या माना था तथा एक सोची समझी साजिश के तहत उसे कुंड में डाल गया है, ऐसा राजगढ़ पुलिस को शक हुआ था और मंगलवार उसी हत्या की गुथी सुलझाते हुए राजगढ़ पुलिस ने भाड़ी गांव तहसील भादरा के निवाशी वेदप्रकाश को गिरफ्तार किया है। इस हत्या का सबध शराब तस्करी को लेकर हुआ माना गया है। Rajsthan Policeराजगढ़ थाना प्रभारी भगवान सहाय मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने गहन जांच के बाद एक आरोपी वेदप्रकाश को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी भगवान सहाय ने बताया कि मृत जोरावरसिंह जो कि पंजाब के भटिंडा की चांदसर बस्ती का था और वेदप्रकाश दोनों मिलकर एक दूसरे के साथ शराब तस्करी का काम करते थे।इनका मुख्या महेन्द्रगढ़ का निवासी महेश यादव है, जो अवैध शराब का कारोबार करता है। मृतक जोरासिंह के ट्रक में यादव ने अवैध शराब भरकर भेजी थी, लेकिन जोरासिंह ने शराब को कहीं बेच दिया और उसने महेश यादव को बोला की शराब को रास्ते में किसी ने लूट ली है और इसी वजह से जोरावर सिंह की हत्या वेदप्रकाश और महेश यादव ने मिलकर कर दी।

अभी महेश यादव पुलिस की गिरफ्त से दूर है,जबकि वेदप्रकाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।इस मामले की जांच कर रही विशेष टीम में थाना प्रभारी भगवान सहाय मीणा के नेतृत्व में कांस्टेबल अजय कुमार, प्रमोद कुमार, बलवान सिंह तथा सचिन आदि शामिल रहे।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

Exit mobile version