फिर भी

अनूपगढ़ में डिपो के सामने राजस्थान रोडवेज कर्मियों ने लगाया धरना

श्रीगंगानगर में प्रतिदिन सुबह शाम निजी लोक परिवहन बस सेवा संचालन के वाहन चालकों के साथ विवाद झेलते, सरकार की तरफ से राजस्थान रोडवेज को परोक्ष रूप से समाप्त करने के आभास से दमनकारी नीतियों के कारण आहत हो चुके राजस्थान रोड़वेज कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को पूरी नहीं होने पर धरना प्रदर्शन किया।

राजस्थान रोड़वेज के श्रमिक संगठनों एटक, सीटू तथा बी.एम.एस के संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर अनूपगढ़ राजस्थान पथ परिवहन डिपो के समक्ष धरना लगाया।

राजस्थान रोडवेज कर्मचारियों ने मांग उठाई कि वर्ष 2016-17 का बोनस दिया जाए, राज्य सरकार की तरह 7 प्रतिशत बकाया डी.ए. का भुगतान किया जाए, सातवें वेतन मान के तहत वेतन दिया जाए, हर माह की 1 तारीख को वेतन दिया जाए, सेवानिवृत कर्मचारियों के बकाया भुगतान किया जाए।

रोड़वेज की सम्पत्तियों को बेचा नहीं जाए, लोक परिवहन के नाम पर हो रही लूट और संचालित अवैध वाहन संचालन पर प्रभावी रोक लगाई जाए, रोड़वेज में रिक्त पदों पर भर्ती की जाए तथा रोड़वेज में नई बसों की खरीद की जाए।

[स्रोत- सतनाम मांगट]

Exit mobile version