फिर भी

रेल मंत्री द्वारा देशवासियों को सुविधाजनक ट्रेनों की सौगात

railways

हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और रेल मंत्री जी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने नवीन टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए भारतीय रेलवे को और अधिक सुविधाजनक बनाया।

अब यदि एक ट्रैक पर दो ट्रेने आमने-सामने आ जाती है, तो टेक्नोलॉजी के माध्यम से वह अपने आप कंट्रोल हो जाएगी जिससे दुर्घटना से बचा जा सकता है।

मध्यप्रदेश में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर तैयार कर अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन बनाया है, जो कि देश के सर्वश्रेष्ठ रेलवे स्टेशनों में से एक है।

मैं माननीय प्रधानमंत्री जी और रेल मंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने उज्जैन में 12 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट की तर्ज पर बने नवीन भवन की सौगात दी है। साथ ही उज्जैन इंदौर रेल पथ दोहरीकरण के लिए बजट में 100 करोड़ का प्रावधान रखा है, जिसके लिए मैं माननीय मंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं।

मैं माननीय रेल मंत्री जी को अवगत कराना चाहता हूं कि अपने संसदीय क्षेत्र के महिदपुर रोड, विक्रम नगर, आलोट, तराना रेलवे स्टेशन पर उन सभी ट्रेनों का स्टॉपेज पुनः बहाल किया जाए जिन्हें कोरोना काल के दौरान बंद कर दिया था।

16 सितंबर 2019 को रतलाम मंडल में तात्कालिक केंद्रीय मंत्री थावर चंद जी गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि चित्तौड़ के बीच वीर भूमि एक्सप्रेस के पुराने समय चक्र पर एक नई मेमो ट्रेन चलाई जाएगी, जिसे अभी तक प्रारंभ नहीं किया गया है, मैं माननीय मंत्री जी से आग्रह करता हूं कि शीघ्र अति शीघ्र इस ट्रेन को प्रारंभ करने की कृपा करें।

कोरोना काल में पश्चिम रेलवे रतलाम डिविजन में सवारी गाड़ी मेल एक्सप्रेस को बंद कर दिया गया था, जिसे तत्काल प्रभाव से प्रारंभ किया जाए। जिससे कि क्षेत्रवासियों को अत्यधिक सुविधा प्राप्त होगी।

माननीय मंत्री जी से निवेदन करता हूं कि उज्जैन इंदौर के मध्य चलाई जा रही मेमो ट्रेन के फेरे और अधिक बढ़ा दिए जाएं जिससे कि क्षेत्रवासियों को अधिक से अधिक सुविधा प्राप्त होगी, साथ ही एमएसटी की भी सुविधा शीघ्र ही प्रारंभ की जाए और साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को भी पूर्व अनुसार किराए में छूट दी जाए।

मैं माननीय मंत्री जी से आग्रह करता हूं की कोरोना काल में बंद की गई सामान्य टिकटों को पुनः प्रारंभ किया जाए, जिससे कि यात्रियों को सुविधा प्राप्त होगी।

मैं माननीय रेल मंत्री जी से निवेदन करता हूं कि अपने संसदीय क्षेत्र उज्जैन से झालावाड़ के बीच रेलवे लाइन की मांग पूर्व से चली आ रही है जिस पर पहले भी तीन बार सर्वे हो चुका है, उज्जैन से झालावाड़ के बीच ट्रेन चालू हो जाने से संसदीय क्षेत्र का कनेक्शन सीधा दिल्ली से जुड़ जाता है, इसीलिए इसे स्वीकृत करने की कृपा करें साथ ही इंदौर से नागदा के बीच चलने वाली ट्रेन को भी शुरू किया जाए।

मैं माननीय रेल मंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमारे संसदीय क्षेत्र के विकास को देखते हुए महाकाल एक्सप्रेस की शुरुआत की और पूर्व की क्षतिग्रस्त मीटर गेज की लाइन को ब्रॉडगेज कर मेमो ट्रेन की शुरुआत की इसके लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं।

फिर भी न्यूज जितेन्द्र सिंह

Exit mobile version