जब भी भारत में कोई भी चुनाव होता है तो सभी राजनीतिक दल एक दूसरे नेताओं की खिंचाई करने में लग जाते हैं. ऐसा ही कुछ कर्नाटक के विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान देखने को मिल रहा है. जहां चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने साफ तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमला बोला है जिसमें उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
किंतु मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह बताना चाहता हूँ कि मेरी मां ज्यादातर भारतीय हैं उन्होंने भारत देश के लिए बलिदान दिया है. जब राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निजी हमला बोला उस समय उनके साथ मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और कर्नाटक से आने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी थे.
इसके अलावा राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा राफेल रक्षा डील PM मोदी जी व भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेताओं के लिए अच्छी रही, राहुल गांधी ने बताया इस डील में 45 हजार करोड़ रुपए डूबे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह से BJP पार्टी भारत का विकास कर रही है.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी का मजाक बनाया था उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी भारत के प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं.