फिर भी

ऋषभ पंत को भारतीय टीम में सेलेक्ट होने के लिए राहुल द्रविड़ ने बताई काम की बात

भारत के युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत को भला कौन नहीं जानता IPL 2017 में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दौरान जो खेल दिखाया था उसकी वजह से वह क्रिकेट की दुनिया में लोगों की जुबान पर बने हुए थे. इसके अलावा IPL 2017 के दौरान उनके पिताजी का भी देहांत हो गया था जिसके बाद भी उन्होंने IPL में खेलने का फैसला किया उनकी इस हिम्मत को सबने सराहा था. क्योंकि अगर किसी के साथ ऐसी घटना घटित हो जाए तो उसके लिए इससे उभर पाना थोड़ा सा मुश्किल होता है किन्तु ऋषभ पंत ने अपने जुनून का प्रमाण देते हुए क्रिकेट में वापसी की.rishab pant[Image Source: The Indian Express]

इस समय वह दिलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं किन्तु उनका उम्दा प्रदर्शन उनके कोच को नहीं भा रहा है. कोच को लगता है कि जिस तरह ऋषभ पंत खेल रहे हैं ऐसा खेलकर उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिलेगी, ऋषभ पंत विकेटकीपर बल्लेबाज हैं उन्हें महेंद्र सिंह धोनी के बाद अच्छा विकल्प माना जा रहा है भारतीय क्रिकेट टीम के लिए.

[ये भी पढ़ें: क्या आपको पता है ऑस्ट्रेलिया के सीरीज हारने में है कप्तान स्टीव स्मिथ का हाथ]

ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और टेस्ट टीम में दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ ने ऋषभ पंत को एक सलाह दी, उन्होंने ऋषभ पंत को बताया कि आप मैदान में जाते ही अपना आक्रामक खेल दिखाना शुरू कर देते हैं जिसकी वजह से आपको कई बार जल्दी मैदान से बाहर आना पड़ा यानी आप जल्दी आउट होकर बाहर आ गए.

[ये भी पढ़ें: उम्र में है छोटा किन्तु पृथ्वी शॉ कर सकता है सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी]

राहुल द्रविड ने कहा ऋषभ पंत एक आक्रामक बल्लेबाज जरूर है लेकिन उन्हें जरूरत है कि वह कुछ समय मैदान पर बिताएं और मैच की स्थिति के अनुसार अपने आप को डालें और उसके हिसाब से खेलना शुरू करें ऐसा करने में ऋषभ पंत को थोड़ा सा समय जरूर लगेगा किन्तु वह ऐसा कर सकते हैं उनके अंदर यह काबिलियत है ऐसा मुझे लगता है.

आने वाले मैचों में ऋषभ पंत अच्छा प्रदर्शन करेंगे इसकी उम्मीद राहुल द्रविड ने जताई, उन्हें लगता है कि वह अपने करियर के प्रति बड़े सचेत हैं और आने वाले भविष्य में सुधार करते जाएंगे.

Exit mobile version