फिर भी

श्रीगंगानगर शहर में स्टेशन रोड पर पुलिस कंट्रोल रूम के समीप दो दुकानदारों के बीच झगड़ा

श्रीगंगानगर शहर में स्टेशन रोड पर पुलिस कंट्रोल रूम के समीप बुधवार शाम को दो दुकानदारों पंजाबी लाउडस्पीकर और डाबी शुज वाले के बीच झगड़े के दौरान मौके पर पहुंची कोतवाली का एक पुलिस कर्मी चाकू लगने व दूसरा अंदरुनी चोट लगने से घायल हो गया।

इसको लेकर वहां हंगामा हो गया और भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। चाकू मारने वाला दुकान में घुस गया और शट्टर बंद कर लिया। पुलिस ने बताया कि स्टेशन पर रोड पर गुरुद्वारे के सामने लाउडस्पीकर व जूते विक्रेता दुकानदारों में झगड़ा हो गया।

झगड़े के दौरान यहां सरिए आदि चले। सूचना पर कोतवाली से पुलिस जाब्ता पहुंचा। यहां पुलिसकर्मियों ने झगड़े को शांत कराया और मौके पर झगड़ा कर रहे व्यक्तियों को पकड़कर जीप की तरफ ला रहे थे। इसी दौरान आरोपितों व पुलिसकर्मियों में हाथापाई शुरू हो गई। एक आरोपित ने चाकू जैसी धारदार वस्तू से पुलिसकर्मी सुधीर पर हमला कर दिया।

पहले कोट की जेब पर लगा और दूसरे सिपाही के हाथ पर लगा, जिससे पुलिसकर्मी लहूलुहान हो गया।वहीं दूसरा पुलिसकर्मी हैप्पी भी इस दौरान अंदरुनी चोट लगने से जख्मी हो गया। इसके बाद आरोपित दुकान में घुस गया और उसने शट्टर डाउन कर लिया। मामले की सूचना मिलने पर सीओ सिटी तुलसीदास पुरोहित व भारी पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच गया।

यहां पुलिसकर्मियों ने शट्टर खुलवाने का प्रयास किया लेकिन आरोपित ने शट्टर नहीं खोला। बाद में पुलिसकर्मियों ने उसके भाई को बुलाकर शट्टर खुलवाया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्त में ले लिया है। इस दौरान यहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।

हमला करने वाले के परिजनों ने उसे मानसिक रूप से बीमार बताया है। घायल पुलिसकर्मी सुधीर व हैप्पी को राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। जहां सुधीर के हाथ पर पांच टांके आए। वहीं हैप्पी को अंदरुनी चोटें आई है। कोतवाल नरेन्द्र पूनिया व पुलिसकर्मी भी पहुंचे।

इनका कहना है। पुलिसकर्मी को चाकू मारने वाले आरोपित को किया गया है राउंडअप। पुलिसकर्मियों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी और आरोपित की गिरफ्तारी होगी। फिलहाल उसका इलाज करवाया जा रहा है। तुलसीदास पुरोहित, सीओ सिटी श्रीगंगानगर

[स्रोत- सतनाम मांगट]

Exit mobile version