फिर भी

‘हरदोई मेला’ जैसी गतिविधियों की जनपद में आवश्यकता: ज़िलाधिकारी पुलकित खरे

हरदोई – 27 दिसंबर को ‘हरदोई मेला’ का शुभारंभ ज़िलाधिकारी पुलकित खरे ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन व फ़ीता काट कर किया। फिर जिला अधिकारी पुलकित खरे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण किया व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में बने ‘शहीद स्तंभ’ पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर्णा सिंह ने सरस्वती वंदना गा कर किया। मानसी द्विवेदी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।DM Pulkit khare in hardoi melaइस अवसर पर अपने उदबोधन में ज़िलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि जनपद की प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करना सराहनीय कार्य है। जनपद को इस तरह के प्रयास की आवश्यकता है। कल के कार्यक्रम की शुरुआत कोरियोग्राफ़र व नृत्य प्रतियोगिता के संयोजक मो.शफ़ी के निर्देशन में राजीव आरडीएक्स की टीम की धमाकेदार प्रस्तुति के साथ हुई।

गायन प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग, जूनियर, प्राइमरी, के प्रतिभागियों ने अपनी गायिकी के हुनर दिखाकर दर्शकों की तरीफे और तालियां जमकर बटोरी। विशेष तौर पर आस्था त्रिवेदी, वैष्णवी रस्तोगी, विनायक शुक्ला, शौर्यवर्धन सिंह, अनुषा त्रिवेदी, पूजा अग्रवाल के प्रदर्शन को निर्णायकों ने जम कर सराहा। निर्णायक शाहजहांपुर से आये नरेंद्र श्रीवास्तव व लखनऊ से आये मो. रियाज़ रहे। संचालन शुभी व शालू ने किया।इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्यों रविकिशोर गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, व कुलदीप द्विवेदी ने ज़िलाधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। साथ ही श्याम जी शुक्ल, अजीत गुप्ता, पंकज अवस्थी, ने ज़िलाधिकारी को पौधे उपहार स्वरूप दिए।कार्यक्रम में सिने अभिनेता राहुल चौहान, संयोजक सुनील त्रिवेदी, मयंक सक्सेना, धर्मेंद्र गुप्ता, पारुल दीक्षित, (भाजपा नेता)राजेश कश्यप, सतेंद्र गुप्ता, आशु गुप्ता, अवनीश गुप्ता, विक्रम पांडेय, अभिषेक गुप्ता, मो0 नईम , गौरव भादौरिया, प्रतेश दीक्षित, आरिफ़ खान शानू, सचिन मिश्रा, अविनाश चन्द्र गुप्ता ‘अब्बी’, आलोक श्रीवास्तव, प्रशांत पाठक, नितेश गुप्ता ‘रानू’, सुधांशु मिश्रा, अरविंद तिवारी, फ़ैज़ी खान, दुर्गेश शर्मा, अनुपम कुमार पांडेय, संदीप सिंह,(जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा) जीत सिंह, सौरभ सिंह, सत्यम तिवारी, भरत पांडेय, राकेश पांडेय, अभिनव द्विवेदी, सौरभ सिंह, विमलेंदु वर्मा, विनीत पांडेय, खुशबू टंडन आदि लोग मौजूद रहे।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version