फिर भी

साबरमती में मोदी को देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब, आम जनता की तरह लाइन में लगकर किया मतदान

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 10 बजे तक 9.6% मतदान हो चुका था.  modiगुजरात की जनता में विधानसभा चुनाव को लेकर काफी जोश दिख रहा है और युवाओं के साथ-साथ वृद्ध भी गुजरात विधानसभा चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं .

चुनाव में शांति बनाए रखने के लिए चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन पूरा ध्यान रख रहा है मगर फिर भी कहीं कहीं बवाल देखा जा रहा है. मेहसाणा में बीजेपी उम्मीदवार रजनी पटेल का विरोध देखा गया लोगों ने वोट डालने आए बीजेपी उम्मीदवार रजनी पटेल का जमकर विरोध किया जिसके चलते बीजेपी नेता चंद्रेश पटेल ने लोगों पर तलवार तान दी.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपना वोट डालने अहमदाबाद के साबरमती बूथ नंबर 115 पर पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा और उनके आते ही मोदी मोदी मोदी मोदी के नारे लगाएं.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आम जनता की तरह अपना मतदान करने के लिए लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया.

इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार जीतू भाई पटेल, बीजेपी के अरविंद पटेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. मतदान करने के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता से मिले और सब का धन्यवाद भी व्यक्त किया.

Exit mobile version