गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 10 बजे तक 9.6% मतदान हो चुका था.
#Mehsana: Furious dist #BJP IT cell prez Chandresh Patel ran with open sword as people staged protest against #BJP candidate Rajni Patel in Pachot village #Gujarat #GujaratElection2017 pic.twitter.com/iTkCY01IwN
— tv9gujarati (@tv9gujarati) December 12, 2017
चुनाव में शांति बनाए रखने के लिए चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन पूरा ध्यान रख रहा है मगर फिर भी कहीं कहीं बवाल देखा जा रहा है. मेहसाणा में बीजेपी उम्मीदवार रजनी पटेल का विरोध देखा गया लोगों ने वोट डालने आए बीजेपी उम्मीदवार रजनी पटेल का जमकर विरोध किया जिसके चलते बीजेपी नेता चंद्रेश पटेल ने लोगों पर तलवार तान दी.
Ahmedabad: PM Modi arrives in Sabarmati's Ranip locality to cast his vote at booth number 115 #GujaratElection2017 pic.twitter.com/AzoL3Iu8Vx
— ANI (@ANI) December 14, 2017
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपना वोट डालने अहमदाबाद के साबरमती बूथ नंबर 115 पर पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा और उनके आते ही मोदी मोदी मोदी मोदी के नारे लगाएं.
Ahmedabad: PM Modi stands in queue at booth number 115 in Sabarmati's Ranip locality to cast his vote. BJP's sitting MLA Arvind Patel is up against Congress' Jitubhai Patel from Sabarmati seat. #GujaratElection2017 pic.twitter.com/XDEbQrxWP8
— ANI (@ANI) December 14, 2017
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आम जनता की तरह अपना मतदान करने के लिए लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया.
Ahmedabad: PM Modi casts his vote at booth number 115 in Sabarmati's Ranip locality. #GujaratElection2017 pic.twitter.com/HJIMny2Cvi
— ANI (@ANI) December 14, 2017
इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार जीतू भाई पटेल, बीजेपी के अरविंद पटेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. मतदान करने के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता से मिले और सब का धन्यवाद भी व्यक्त किया.