फिर भी

मल्लावां में लोक कल्याण मेले और गोष्ठियों का आयोजन कर भारत सरकार की योजनाओ का किया प्रचार प्रसार

हरदोई- आज मल्लावां स्थित ब्लाक कार्यलय पर लोक कल्याण मेला और गोष्ठियों का आयोजन किया गया जिसमे भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजना का प्रचार प्रसार किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बिलग्राम मल्लावां विधायक आशीष सिंह आशू ने दीप प्रज्ज्वलित कर माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुवात कि और उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण योजनाओ का लाभ सीधे आम जनता और पात्र लोगो को ही मिलना चाहिये।

इसी उद्देश्य से केंद्र सरकार ने मेलो विचार गोष्ठियों के माध्यम से पात्र लोगो को सीधे लाभ पहुचाने का प्रयास कर रही है उन्होने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही। इस दौरान शिक्षक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमे विभिन्न क्षेत्र के स्कूलो की समस्याओ के बारे में गोष्ठी में बताई इस पर विधायक ने सम्पूर्ण समस्याओ का जल्द निदान करने का आश्वसन दिया। मेले में प्रचार के लिये प्रचार वाहन से भी सरकार की योजनाओ के बारे में दिखाया गया जिसमे कई लोगो को सौभाग्य योजना के तहत महिलाओ को निशुल्क बिजली कनेक्शन दिये गये।

उज्जवला योजना के तहत महिलाओ को निशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया गया मेले में विधायक ने लोगो की समस्याये भी सुनी इस दौरान मेले में खण्ड शिक्षा अधिकारी पवन द्विवेदी, खुशीराम, अजय वर्मा, ममता देवी, रेखा कन्नौजिया, रामयती पाल, सुधारानी, आराधना त्रिपाठी, सरला देवी, ममता, जय प्रकाश, राजीव कुमार, सुशील कुमार सूचना विभाग के संरक्षक राम प्रकाश वर्मा सहित भारी संख्या में ग्रामीण एवं लाभार्थीगण उपस्थित रहे। मेले में किशन एण्ड रसिया पार्टी द्वारा सरकार की योजनाओं को गीतों के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version