बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार को ‘रुस्तम’ फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का नॅशनल अवार्ड मिला है. जबसे यह खबर सबके बीच आई तभी यह खबर वायरल हो गयी है. हर जगह अक्षय की तारीफ हो रही है तो कही कहा यह जा रहा की अक्षय के अलावा किसी और को भी मिलना चाहिए था. इसके बाद मशहूर फिल्ममेकर और जूरी मेंबर प्रियदर्शन की कड़ी आलोचना हो रही हैं.
अक्षय कुमार के फैन प्रियदर्शन की इस फैसले से ख़ुश है. लेकिन अब जो बातें प्रियदर्शन के बारें में कही जा रही उन्होंने उस बारें में भी बयान दिया है. बहुत से लोगों का कहना कि अक्षय को फिल्म ‘रुस्तम’ के नॅशनल अवार्ड का फैसला गलत है अवार्ड के हक़दार उनके मुताबिक आमिर खान, मनोज बाजपाई, अमिताभ बच्चन जैसे कलाकार है. इस बात से नाराज होकर प्रियदर्शन ने सफ़ाई देते हुए कहा था, “आमिर खान ने हाल ही में कहा था अगर उन्हें पुरुस्कार मिलता है तो वो खुद इसे स्वीकार नहीं करते हैं. जहाँ तक मुझे याद आमिर को ‘तारे ज़मीन पर’ के लिए अवार्ड देने के समारोह वाले दिन मौजूद ही नहीं थे, इसलिए उस एक्टर को अवार्ड देना ही क्यों.”
बात करें प्रियदर्शन की तो उन्होंने पीटीआई से कहा कि, “मैंने अपने बारे में सारी बातें सुनी हैं और इसका एक ही तरीके से जवाब देना चाहूँगा. जब रमेश सिप्पी जूरी के हेड थे तब अमिताभ बच्चन को अवार्ड मिला था. जब प्रकाश झा थे तब अजय देवगन को अवार्ड मिला था. तब इस बात को लेकर किसी ने कोई सवाल नहीं किया तो अब ये सवाल क्यों किये जा रहे हैं.”
प्रियदर्शन ने कहा है, “अक्षय को नॅशनल अवार्ड उनकी फिल्म एयरलिफ्ट और रुस्तम के लिए उनकी एक्टिंग को ध्यान में रखते हुए मिला है. लेकिन नियमों को देखा जाएँ तो किसी को भी एक ही फिल्म के लिए ही अवार्ड मिल सकता है. इसलिए रुस्तम के लिए उन्हें इस पुरुस्कार से नवाज़ा गया है. वैसे अक्षय ने नेशनल अवार्ड को लेने बाद सभी का शुक्रिया किया है. अवार्ड मिलने के बाद उनके फैन्स इस समय काफी खुश है. अक्षय की दो फिल्मे इस साल आ चुकी है. और दो फिल्मे अभी आनी बाकि है जी हाँ इस समय अक्षय अपनी फिल्मों की शूटिंग में इस समय काफी बिजी है. हमारी तरफ से अक्षय को अवार्ड मिलने के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं.