फिर भी

प्रधान पति ने ग्रामवासियों से पट्टा कराने के नाम हजारो रुपये ठगे

हरदोई- विकास खण्ड बेहंदर की ग्राम पंचायत बेहन्दर खुर्द की ग्राम प्रधान मीना गुप्ता के पति श्रीकृष्ण गुप्ता उर्फ टौली गुप्ता ने ग्रामीणो से ग्रामपंचायत की जमीन का पट्टा करने के नाम पर हजारो रुपये ठग लिये ग्रामीणो के अनुसार ग्राम प्रधान ने उन लोगो से दो साल पूर्व पट्टा कराने के नाम पर ब्लाक से लेकर तहसील तक का कुल खर्चा 30000 हजार रुपये बताया था।

जिस पर ग्रामीणो ने प्रधान पति को केशव पुत्र फकीरे (25000), मेवाला पुत्र कल्लू (25000), रामगोपाल पुत्र गया प्रसाद (22000), शंकर पुत्र कन्हैया (20000), बाबू पुत्र फकीरे (25000), रामशंकर पुत्र कल्लू (20000), कल्लू पुत्र रामलाल (40000), रामसहाय पुत्र कल्लू (25000) ने रुपये दे दिये।

उसके बाद ग्राम प्रधान ने सभी के रुपये हड़प लिये और अब जब ग्रामीण प्रधान पति से पट्टा या पैसे की बात करते है तो उन्हे पट्टा करा देने की बात कह कर टरका देता है जिसके बात ग्रामीण ग्राम प्रधान से अजीज आकर बेहंदर स्थिति भाजपा कार्यालय पर आकर शिकायत की जिस पर वहाँ मौजूद भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुधाकर सिंह व मण्डल अध्यक्ष भाजपा सुरेश पाल वर्मा ने कार्यवाही का आश्वसन देते हुए बताया की पूरे मामले की जाँच कराकर अगर ग्राम प्रधान पति श्रीकृष्ण गुप्ता उर्फ टौली दोषी पाये जाते है तो उन पर नियमानुसार कार्यावाही की जायेगी।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version