UP विधानसभा चुनाव का आज अंतिम चरण है जिसके लिए यूपी की जनता आज मतदान कर रही है सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक 12 बजे तक 30 प्रतिशत मतदान हो चूका है.
पिछले 1 महीने से चल रहे चुनावी जंग आज खत्म हो जाएगी और 11 मार्च को पता चल जायेगा कोनसी पार्टी की सरकार बनेगी, आज यूपी विधानसभा चुनाव में सातवें चरण का मतदान चल रहा है खूब लंबी-लंबी लाइन लगी है वोट डालने वालो की.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में सात जिलों की 40 सीटों पर मतदान जारी है लंबी-लंबी लाइनों से वोटर को थोड़ी बहुत परेशानी आ रही है लेकिन फिर भी वोटरों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
सातवे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी, केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का जिला गाजीपुर और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का गृह जनपद चंदौली भी शामिल है, जहां इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.
PM मोदी ने आज उत्तर प्रदेश की जनता से वोट डालने की अपील की है और कहा है, “मेरा निवेदन है कि आप अपना कीमती वोट अवश्य दें। पहले मतदान, फिर जलपान”
उत्तर प्रदेश में आज आखिरी चरण का मतदान है। मेरा निवेदन है कि आप अपना कीमती वोट अवश्य दें। पहले मतदान, फिर जलपान!
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2017
कांग्रेस वाईस प्रेजिडेंट राहुल ग़ांधी ने भी UP की जनता से गुजारिश की है वोट डालने के लिए.
उत्तर प्रदेश और मणिपुर में आज आखरी चरण का मतदान है।आपका वोट आपकी ताकत है,आपकी आवाज़ है।@INCIndia को वोट देकर इस आवाज़ को और भी बुलंद कीजिये
— Office of RG (@OfficeOfRG) March 8, 2017
आज अंतिम चरण में सात जिलों की 40 सीटों के लिए मतदान हो रहा है करीब 1,41,88,233 वोटरों में पुरुषों की संख्या 76,87,816 और महिला वोटरों की तादाद 64,99,711 है.