फिर भी

पूर्व विधायक के तारानगर दौरे के बाद सियासी पारा हुआ गर्म

कांग्रेस पार्टी से तारानगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ. चंद्रशेखर बैद तारानगर में इंद्र लोक भवन में होली मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुचे। तारानगर के चौधरी चरण सिंह चौक पर युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओ द्वारा बैद जी का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया।

इसके बाद कार्यकर्ताओ की नारेबाजी के साथ डॉ. चंद्र शेखर बैद इंद्रलोक भवन पहुचे जहा पर कार्यकर्ताओं के द्वारा बैद जी को साफा पहना कर उनका सम्मान किया गया।

इस बार सत्ता में कांग्रेस पृर्ण बहुमत के साथ आएगी :-

इस मौके पर डॉ. बैद ने कार्यकर्ताओं को सबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार से लोग 4 साल में ही परेशान हो गए है। जिसका नतीजा जनता ने उप चुनाव में दिखा दिया। तीन सीटों पर हुए उपचुनाव महज़ तीन सीटों के लिए नही थे,वो चुनाव अगर देखा जाये तो 17 विधानसभा सीटों के चुनाव थे, जिसमे जनता ने कांग्रेस को जिता कर तय कर दिया की इस बार सत्ता में कांग्रेस ही आएगी वो
भी पृर्ण बहुमत से।

लगातार रहेंगे सम्पर्क में दूर करेगे मतभेद :-

इस मौके पर डॉ. बैद ने कहा कि अब वो लगातार तारानगर की जनता के सम्पर्क में रहेंगे तथा जो भी मतभेद है, उनको दूर करेगे। एवम हर जनता की हर समस्या का समाधान करेगे।

डॉ. बैद से तारानगर कांग्रेस का सियासी पारा गर्म :-

डॉ. बैद के तारानगर आने पर तारानगर कांग्रेस का सियासी पर गर्म हो चूका है। बैद का जहा युवा कार्यकर्ताओ ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया वही स्थानीय स्तर के कांग्रेसी नेता इस मिलन समारोह में नज़र ही नही आए। हलाकि बैद जी ने इनका कारण व्यक्तिगत कार्य होने के कारण बताया, परंतु विस्वत सूत्रों की माने तो स्थानीय कांग्रेसी नेता बैद जी के नेतृत्व से नाराज़ है।

उनका आरोप रहता है,की बैद केवल चुनाव के समय हमारे बीच आते है,चुनाव के बाद उन्हें कोई मतलब नही होता है। वही स्थानीय नेताओं की मांग है कि इस बार विधानसभा क्षेत्र का विधायक प्रत्याशी कोई स्थानीय चेहरा ही हो जिसकी मांग उन्होंने प्रति पक्ष नेता रामेश्वर लाल डूडी के तारानगर दौरे पर भी रखि थी।

डॉ. बैद के स्वागत में युवा कार्यकताओं के जाने से और स्थानीय नेतृत्व करने वाले कांग्रेसी नेताओं के न जाने से कांग्रेसी पारा गर्म हो गया है, की अब पार्टी बैद को ही टिकट देती है, या फिर स्थानीय नेतृत्व की मांग को मानते हुए इन्हें खुश करने के लिए किसी स्तानीय चेहरे को आगे लेकर आती है।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

Exit mobile version