फिर भी

गुरुग्राम में पुलिस ASI नरेश यादव की गोली मारकर हत्या, बेटा फरार

गुरुग्राम: लंबे समय से चल रहे पारिवारिक विवादों के कारण गुरूग्राम में पुलिस में ASI नरेश की उसी के घर में गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद हरियाणा पुलिस, ASI नरेश यादव के घर पहुंच गई मगर तब तक नरेश यादव की मौत हो चुकी थी. हरियाणा पुलिस 45 वर्षीय नरेश यादव का शव का अपने कब्जे में ले लिया.


[Image Source: ANI]

नरेश यादव DLF फेज- 2 थाने में नाथुपुर गांव में अपने परिवार के साथ रहता था. नरेश यादव फरीदाबाद की पाली चौकी में इस समय कार्यरत थे. ASI नरेश यादव के घर में पारिवारिक कलह काफी दिनों से बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ था जिसके चलते उनके बेटे ने आज उनकी गोली मारकर हत्या कर दी.

सूत्रों से पता चला है कि हत्या के बाद से ही नरेश यादव का बेटा फरार है पुलिस ने शव को कब्जे में ले ASI नरेश यादव के बेटे की तलाश शुरू कर दी है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ASI नरेश का शव बेड पर खून से लतपत हुआ पड़ा था और तभी से ASI नरेश यादव का बेटा मोहित घर से फरार है. हरियाणा पुलिस मोहित को ढूंढने की पूरी कोशिश कर रही है

Exit mobile version