फिर भी

मोबाइल की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार

हरदोई – जनपद के थाना कासिमपुर के अंतर्गत गौसगंज चौकी क्षेत्र में गौसगंज बाजार में स्थित मोबाइल दुकान में 27 नवम्बर को चोरों द्वारा सेंध लगाकर चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है जिसमे पुलिस ने दो चोरो के पास से 65 मोबाइल फोन और एक बाइक घटना में जो प्रयोग की गई थी बरामद की है घटना के सम्बंध में दुकान के मालिक अभिषेक उर्फ राहुल ने अज्ञात के खिलाफ 27 नवंबर को मुकदमा दर्ज कराया गया था। Police arrested two thiefउक्त चोरी की घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र के निर्देशन में ज्ञानंजय सिंह अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, अरुण कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी संडीला, के निकट पर्यवेक्षण में कासिमपुर थानाध्यक्ष संजय मौर्य के नेतृत्व में टीम गठित की थी जिसके फलस्वरुप टीम ने करीब एक महीने बाद घटना का खुलासा कर दिया.

पुलिस ने 29 दिसंबर को दो अभियुक्तों मनीष यादव 20 वर्ष पुत्र ईश्वरदीन यादव तथा सुजीत रावत 22 वर्ष पुत्र राम प्रसाद रावत दोनो चोर निवासी कटौली थाना काकोरी जनपद लखनऊ को पुलिस टीम ने कासिमपुर क्षेत्र में गौसापुर नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। चोरे के कब्जे से चोरी किये गये 65 अदद नए मोबाइल फोन डिब्बा बंद दो बोरियों में बरामद किए। जिन की कीमत लगभग दो लाख 50 हजार रुपए है।

घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे यूपी एफ एम 9072 लाल रंग की अभियुक्त मनीष यादव के कब्जे से बरामद हुई। बाइक के कोई कागजात ना होने के कारण धारा 207 एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज कर दिया गया है। मौके से घटना में शामिल सह-अभियुक्त अवधेश यादव पुत्र नंदराम यादव निवासी खटोली थाना काकोरी जनपद लखनऊ भागने में कामयाब रहा। अभियुक्त की तलाश जारी है।

पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने पुलिस लाइन हरदोई में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि ये गिरोह जनपद हरदोई, जनपद लखनऊ व आसपास के जनपदों में चोरी की घटनाएं करते थे। इन पर अन्य जनपदों व थानो में इनके खिलाफ कई मुकदमा दर्ज है। पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम के पुरुस्कार हेतु 10 हज़ार रु नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version