12 मई 2018 दिन शुक्रवार से कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की वोटिंग होनी है इससे पहले सभी राजनीतिक दल जनता को संबोधित कर रहे हैं और उनसे अपील कर रहे हैं कर्नाटक के विकास के लिए वोट जरूर करें इस बीच भारत के प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अहम नेता श्रीमान नरेंद्र मोदी ने सोमवार को BJP के युवा मोर्चा के नेता और कार्यकर्ताओं को नमो ऐप के जरिए संबोधित किया जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया. इसके साथ उन्होंने कई ऐसी बड़ी बातें बोली जो हम आपको बताने जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप के जरिए अपने संबोधन में कहा, खासकर उन्होंने युवाओं से अपील की 1984 में इंदिरा गांधी जी की हत्या हुई थी जिसके बाद हिंसा भड़की थी तब से अब तक हिंसा राजनीतिक सिस्टम का एक हिस्सा बन हुई है अतः उन्होंने सभी से अपील की खासकर कार्यकर्ताओं से अपील की अहिंसा के रास्ते पर चलें और अपने देश को आगे बढ़ाएं. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में किसी भी राजनीतिक पार्टी या विचारधारा में हिंसा को बढ़ावा ना दिया जाए.
PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यदि बीजेपी कर्नाटक की सत्ता में आती है तो उसके बाद 60 नम्मा बीपीओ कॉम्पलेक्स और पांच वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स सेंटर स्थापित किए जायेंगे, साथ ही पीएम मोदी ने स्थानीय व्यापारियों को बढ़ावा देने के लिए कम ब्याज पर 250 करोड़ रुपए का फंड जारी करेंगे.