भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सपा कार्यकर्ताओ ने किया पौधारोपण

हरदोई- आज भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शहीद उद्यान में वृक्षारोपण कर मनाई इस मौके पर एमएलसी राजपाल कश्यप ने कहा की बाबा साहब का जन्म दिन समरसता दिवस के रुप में मनाया जाता है और समाज वादी पार्टी बाबा साहब के मार्ग दर्शन पर चल कर पार्टी गरीबो और मजलूमो की लड़ाई लड़ रही है।

Planting by SP workers

प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड संजय कश्यप ने कहा की आज हम लोग स्वच्छता के प्रति समाज को प्रेरित करने के लिये हम लोगो ने वृक्षारोपण कर स्वच्छ बनाने के लिये संकल्प लिया गया है। प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड मुकुल सिंह आशा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूर्व में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था।

जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री ने 1 दिन में 5 करोड़ पेड़ लगाकर पर्यावरण स्वच्छ रखने का काम किया था। इसी के चलते हम सभी युवाओं ने आज 11 पेड़ लगाकर उनके संदेश को बरकरार रखा। आज जरूर हम लोगों ने 11 पेड़ लगाए हैं लेकिन आने वाले समय में हर एक युवा एक एक पेड़ लगा कर देश स्वच्छ रखने में सहयोग देगा।

बाबा साहब के सम्मान के लिये समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता करेगे और प्रदेश में बढ रहे अपराध को लेकर सपा कार्यकर्ताओ ने प्रदेश सरकार को जम कर कोसा और कहा की अपराधी खुले आम घूम रहे है और पीड़ित दर दर भटक रहे है। और एक साल में प्रदेश में कोई भी विकास कार्य नही हुए है जिसको मुख्यमंत्री ने स्वंम माना है।

इस मौके पर प्रमुख रुप से प्रवक्ता जितेंद्र वर्मा जीतू, अध्यक्ष महिला सभा गीता सिंह, पूर्व जिलाअध्यक्ष पद्मराग सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड अमित सिंह मीतू, पूर्व महामंत्री संतराम यादव, पूर्व उपाध्यक्ष अजय सिंह पाल, गौरव ठाकुर, जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड रामज्ञान गुप्ता, रत्नेश यादव, रहमत अली मोनू, धर्मेंद्र सिंह, प्रशांत मिश्र, अफसर अली, अजबु यादव, कुक्कू श्रीवास्तव, अलंकार सिंह, मोनू द्विवेदी, राजमंगल यादव, हरिनाम यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.