फिर भी

Video: इटावा में डगमगाता योगी सरकार का गड्ढा मुक्त सड़क अभियान

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वादा किया था कि राज्य की सभी छोटी बड़ी सड़कें गड्डा मुक्त होगी लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा किये गए वादे झूठे साबित होते दिख रहे है. दरअसल हम बात कर रहे है उन सड़कों की जो पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत आती है. आज उन्ही सड़कों का ये हाल है.Yogi sarkar ka gaddha mukt sadak abhiyanयह खबर जसवंतनगर विधानसभा के बलरई पुलिस थाने की है. बलरई नहर पुल से लेकर ब्राह्मणी देवी मंदिर तथा अन्य गांवों की सड़क बुरी तरह से खुदी पड़ी है जिस जिला प्रशासन की कोई नगर नहीं है. ब्रह्माणी देवी का मेला एक बर्ष में तीन बार लगता है और श्रद्धालुओ के आने का यही मेन रास्ता है कारण यह है कि जब दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही होती है तो लोगों को वाहन निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

इस सड़क के गड्ढो में थ्री व्हीलर, मोटर साइकल, साइकल जैसे छोटे वाहन भी दुर्घटना ग्रस्त हो जाते है लेकिन प्रशासन मौन धारण किये हुए बैठा है. बलरई से ब्रह्माणी देवी मंदिर की यही सड़क अन्य छोटे बड़े गांवों को जोड़ती है खास बात यह है कि इसी सड़क के द्वारा यमुना नदी पर पहुंचने का मेन रास्ता है.सडकों को गड्डो से मुक्त बनाने के लिए सीएम योगी का वादा झूठा साबित होता नजर आ रहा है ऐसे में क्षेत्र की जनता में सड़क को लेकर भारी रोष व्याप्त है. जसवंतनगर से समाजवादी पार्टी विधायक शिवपाल सिंह यादव की भी इस सड़क को लेकर कोई राय नहीं दे रहे है शिवपाल सिंह यादव का ये गृह क्षेत्र है उनका पैतृक गांव सैफई इसी विधानसभा में आता है.

[स्रोत- मोहन सिंह राजपूत]

Exit mobile version