फिर भी

योगी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

SP

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को जहां अपनी सरकार के 100 दिनों के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. वहीं समाजवादी पार्टी राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. सपा कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के हजरतगंज इलाके में योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उनका कहना था कि योगी सरकार ने प्रदेश की जनता से केवल झूठे वादे किए हैं.

कार्यकर्ताओं के अनुसार, ‘मौजूदा प्रदेश सरकार केवल पुरानी योजनाओं के नाम बदलकर उन्हें पेश कर रही है. जिस तरह से हाल के दिनों में प्रदेश में सांप्रदायिक हिंसा हुई है, उससे साफ है कि यह सरकार लोगों को सुरक्षित माहौल देने में असमर्थ रही है.

[ये भी पढ़े : राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार: NDA से रामनाथ कोविंद और विपक्ष से मीरा कुमार अब होगी कड़ी टक्कर]

साथ ही कार्यकर्ताओं ने महिलाओं की सुरक्षा का भी मुद्दा उठाया. आरोप लगाया, ‘योगी सरकार ने एंटी रोमियो दल का गठन तो कर दिया लेकिन उसके बावजूद आए दिन महिलाओं के साथ हिंसक घटनाएं हो रही हैं और सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है.

प्रदर्शन करने वाले सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि सौ दिनों के कार्यकाल में योगी सरकार हर मोर्चे पर बुरी तरह फेल रही है. क़ानून व्यवस्था बद से बदतर रही है तो सड़कों पर गड्ढा भरने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ती करते हुए करोड़ों का भ्रष्टाचार किया गया है.

Exit mobile version