फिर भी

नवाब नगर में अपने मकानों को टूटता देख बिलखते रहे लोग

हरदोई- पशुचर की जमीन पर बसे नवाब नगर में चौथे चरण में कुछ मकानो को छोड़ कर बाकी शेष सभी मकानो को राजस्व विभाग के अधिकारियो ने जमींदोज करा दिया। बताते चले की बेहंदर कलां ग्राम पंचायत के पशुचर की जमीन को ग्राम प्रधानो ने औने पौने दामो में अवैध तरीके से बेच दी और लोगो ने वहाँ पर अपने घर बना लिये थे जिसके क्रम में प्रशासन ने चौथे चरण में करीब 6 से 7 मकानो को छोड़ कर सभी मकान गिरा दिये छोड़े गये मकानो का न्यायलय में वाद चलने के कारण उनको छोड़ दिया गया।Nawav Nagar me girye gye makanप्रशासन की इस कार्यवाही से लोगो को काफी समस्याओ का समाना करना पड़ रहा है जहा उनका घर गिर जाने से इन सर्द रातो में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। अब सवाल ये उठता है कि प्रशासन ने ये कार्यवाही तो कर दी लेकिन अब ये लोग कहा जाये।लोगो ने मकान खाली करके अपने समान को खुले आसमान के नीचे रख कर अपने समाने ही अपने आशियने को गिरते देख लोगो के आँखो से आसुओ की धार निकल रही थी लेकिन कोई कुछ नही कर पाया।कल प्रशासन ने दो जेसीबी से अतिक्रमण गिराना करीब 11 बजे से शुरु हो कर देर शाम तक चलता रहा जिसमे करीब 50 से ज्यादा मकानन गिरा कर जमींदोज कर दिया।

इस दौरान एक महिला के मकान को जब जेसीबी आगे बढी तो वो दहाड़ मारकर रोने लगी और वही पर बेहोश होकर गिर पड़ी उसको पानी डाल कर उसे होश में लाया गया। जिसके बाद शाम तक बिना किसी रूकवाट के चलता रहा। इस दौरान राजस्व विभाग की टीम के साथ कासिमपुर पुलिस मौजूद रही।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version