फिर भी

सीकर में 29 जनवरी को मनाई जाएगी लोक देवता वीर तेजा जी महाराज की जयंती

वीर तेजा सेना अंग्रेजी दिनांक व हिन्दी तिथि दोनों जयन्ती दिनों पर समाजिक कार्य कर मनाती है लोक देवता की जयन्ती 29 जनवरी को बडे धुमधाम से मनाई जायेगी क्योकी किसानो के आराध्य देव “वीर तेजा जी महाराज“ थे जिसमे समस्त किसान व किसानपुत्र एव 36 कौम के सभी लोग शामिल होंगे। meeting in seekarवीर तेजा सेना के कार्यलय में जिला अध्यक्ष राजेश खाखल की अध्यक्षता मे कार्य कर्ताओ की मींटीग आयोजित हुई । आने वाली 29 जनवरी को प्रातः 10 :15 बजे अंग्रेजी दिनांक पर लोक देवता वीर तेजा जी महाराज की जयंती तेजा जी सर्किल, नियर गोकुलपुरा झुझुनू बाईपास पर मनाई जायेगी इस जयंती की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ रुप रेखा बनाईं गई ।

तेजा सेना जिला अध्यक्ष खाखल ने बताया की वीर तेजा सेना लोक देवता वीर तेजा जी महाराज की जयंती हर साल में दो बार मनाती है एक अंग्रेजी दिनांक पर ओर एक हिन्दी तिथि तेजा जी की भाद्रवा माह की शुक्ला पक्ष की उजली दशमी को दोनों दिनों पर विभिन्न सामाजिक कार्य कर्म करती है ओर तेजाजी के विचारों पर चलने का प्रण लेती है।

[स्रोत- धर्मी चंद]

Exit mobile version