राजस्थान सरकार द्वारा दिनांक 18 अप्रैल 2018 बुधवार को परशुराम जयंती का सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने के फलस्वरुप विश्वविद्यालय के स्नातक स्तर एम ए पार्ट प्रथम, बीएससी ऑनर्स पार्ट प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय कि दिनांक 18 अप्रैल 2018 को आयोजित होने वाली परीक्षाओं की संशोधित दिनांक निम्नानुसार पुनः जारी की गई ।
परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर सुब्रतो दत्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने 18 अप्रैल को परशुराम जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है विश्वविद्यालय पूर्व निर्धारित टाइम टेबल के तहत इस दिन कई विषयों की परीक्षा रखी गई थी अब यह परीक्षाएं 25 अप्रैल को आयोजित की जाएगी सुब्रतो दत्ता ने बताया कि 18 अप्रैल को सुबह 7:00 से 10:00 बजे होने वाली एम ए पार्ट प्रथम, द्वितीय, बी.एड एडिशनल, बीएससी ऑनर्स भाग प्रथम और अन्य विषयों की परीक्षाएं अब 25 अप्रैल को सुबह 7:00 से 10:00 बजे तक होगी ।
बीएससी ऑनर्स भाग द्वितीय सेकंड पारी 11:00 से 2:00 बजे और तृतीय पारी 3:00 से 6:00 बजे तक स्नातकोत्तर स्तर की एम ए अंग्रेजी, एम ए हिंदी, एम ए समाजशास्त्र, एम ए इतिहास, एम ए राजस्थानी, एम ए वैदिक वांग्मय, एम ए सिंधी और अन्य परीक्षाएं 25 अप्रैल को दोपहर 3:00 से 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी ।
प्रो. दत्ता ने बताया कि 25 अप्रैल को विषयवार 3 पारीयो में पूर्व में निर्धारित परीक्षाएं यथावत रहेगी उन परीक्षाओं के कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है केवल परीक्षाओं से संबंधित तिथि परिवर्तन और संशोधित सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mdsuexam.org पर उपलब्ध करा दिया गया है ।
[स्रोत- धर्मी चन्द]