फिर भी

ईद पर चूरू लोकसभा क्षेत्र को सांसद ने दिया रेल सेवा संबधी तोहफा

राजगढ़ (सादुलपुर) क्षेत्र के लिए ही नहीं, चूरू लोकसभा क्षेत्र की जनता को युवा सांसद राहुल कस्वां ने रेल सेवाओं से सम्बंधित और तोहफा दिया दिया है। अपने वादे को मूर्त रूप देते हुए सांसद ने ना सिर्फ चूरू जिले को दक्षिण भारत से सीधा जुड़वा दिया है, बल्कि लुधियाना हिसार ट्रेन को चूरू तक विस्तारित करवा दिया है।

सांसद राहूल कस्वां से आज 13 जून को मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही लुधियाना हिसार गाड़ी को चूरू तक एवं कोयंबटूर बीकानेर तथा सिकंद्राबाद बीकानेर रेल गाड़ी को भी हिसार तक विस्तारित कर किया जाएगा। इस बारे में आज ही रेल मंत्रालय द्वारा उक्त तीनों गाड़ियों को मंजूरी देते हुए इनके संचालन के लिए अधिकारिक तौर पर आदेश भी जारी कर दिए हैं।

सांसद कस्वां ने बताया कि जल्द ही इन गाड़ियों का संचालन शुरू हो जाएगा, जिससे चुरू लोकसभा क्षेत्र के लोगों को सर्वाधिक लाभ मिलेगा। उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से जनता द्वारा पुरजोर मांग की जा रही थी कि चुरू लोकसभा क्षेत्र को दक्षिण भारत से रेल सेवा से जुड़वाया जावे। इसके लिए युवा सांसद के अनवरत प्रयास सफल रहे तथा सिकंद्राबाद व कोयम्बटूर की यह दोनों गाड़ियां उस दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रभावी कदम साबित होगा। अब चूरू लोकसभा क्षेत्र के लोग सीधे मद्रास हैदराबाद आदि तक सफर कर सकेंगे । भारत सरकार द्वारा शुरू की गई यह गाड़ियां समूचे चूरू जिला क्षेत्र के लोगों के लिए हर दृष्टि से अनुकूल एवं बहुपयोगी बसाबित होगी।

Exit mobile version