फिर भी

आपके बार-वाला से बेहतर है हमारा चाय-वाला: परेश रावल

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस की लड़ाई भाषणों के द्वारा मैदानों पर तो हो ही रही है साथ ही सोशल मीडिया पर भी जंग जारी है. हाल ही में बॉलीवुड के अभिनेता और भाजपा के सांसद परेश रावल एक ट्वीट के कारण आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं. Paresh Rawal.

क्या लिखा था ट्वीट में

दरअसल मंगलवार को यूथ कांग्रेस की मैगजीन युवा देश के ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो गया जिसमें पीएम मोदी को चाय बेचने को लेकर तंज कसा गया था. इसी तर्ज पर परेश रावल ने 21 नवंबर को देर रात्रि एक ट्वीट किया जिसमें लिखा कि आप के ‘बार वाले’ से बेहतर है हमारा ‘चाय वाला‘. परेश रावल के इस ट्वीट पर ट्विटर यूज़र ने उन्हें जमकर ट्रोल किया.नेगेटिव रिएक्शन और विवाद बढ़ता देख परेश रावल ने ट्वीट डिलीट कर दिया और सभी से माफी भी मांगी. परेश रावल ने कहा कि मैंने ट्वीट को डिलीट कर दिया है क्योंकि यह बुरा था मैं भावनाएं आहत करने के लिए क्षमाप्रार्थी हूं.

दरअसल यूथ कांग्रेस की मैगजीन युवा देश ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जमकर मजाक उड़ाया जिसमें युवा देश के ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर करी गई जिसमें प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा के साथ नजर आ रहे हैं. और इस तस्वीर में पीएम मोदी के चाय बेचने को लेकर तंज कसा गया है हालांकि विरोध बढ़ने को लेकर ट्वीट डिलीट कर दिया गया था.

इस मामले में जब ज्यादा विवाद बढ़ गया तो कांग्रेस ने उस पर सफाई दी तथा कांग्रेस मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी अन्य साथी पार्टी का मजाक नहीं उड़ाती हम. इस तरह के मजाक को रिजेक्ट करते हैं तथा साथ में यह भी कहा कि नीतियों और विचारों पर मतभेद होना एक अलग बात है मगर कांग्रेस पार्टी सांस्कृतिक और राजनीतिक विरोधियों का सम्मान भी करती है.

Exit mobile version