फिर भी

पंकजाताई मुंडे के हाथों दिलाया तायक्वोंडो चैम्पियनशिप विजेताओं को पुरस्कार

आज समाज मे रहना है तो को केवल पढ़ाई नहीं बल्कि आत्मरक्षा सीखने की भी जरूरत है, हम रोज न्यूज़ पेपर में इन सब बातो को पढ़ते हैं। छेड़छाड, गुंडागर्दी, मारपीट इन सब चीज़ से बचने के लिये हमारे पास कुछ कला होनी चाहिए और वो कला है मार्शल आर्ट, कराटें और तायक्वोंडो।Pankja Tai Mundeमुम्बई में कॉंसुलेट जनरल ऑफ रिपब्लिक ऑफ कोरिया, मुंबई आणि कुकीवोन अकॅडमीने 26 से 28 नोव्हेंबर तायक्वांदो चॅम्पियनशिप का आयोजन किया था । इस कार्यकर्म मे प्राईज़ डिस्ट्रिब्यूशन के लिये महाराष्ट्र राज्य ग्रामविकास मंत्री पंकजा मुंडे को बुलाया था। इस कार्यकर्म मे पंकजा मुंडे ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा ऐसे शिबिर का आयोजन होगा । तो स्कूल कॉलेज के कई बच्चे इसमें शामिल हो जायेंगे और प्रशिक्षण मिलने पर खुद की आत्मरक्षा कर सकते है।समाज मे जो हिंसाचार चल रहा है उसका हम लोग डटकर सामना करेंगे।

इस कार्यकर्म में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय तायक्वांदो प्रशिक्षण लेने के लिये पंकजा मुंडे ने जो तायक्वांदो प्रशिक्षण का ड्रेस पहना था उन्होने तायक्वांदो की कुछ कसरत भी की और इस कसरत की वजह से उन्हे ब्लॅक बेल्ट प्रदान केला. तायक्वांदो मे की रुचि उनकी पहली बार देखणी को मिली। कोरिया सरकार ने पंकजा मुंडे का अच्छा गौरव किया। कोरियन तायक्वांदो के खिलाड़ीयो ने खुद का साँस रोककर किये खतरनाक स्टटं।पंकजा मुंडे ने कहा कि मै महाराष्ट्र राज्य की मंत्री हूँ लेकिन पहले मैं मॉ हूँ मंत्री होने के नाते सब दिनचर्या छोड़ के 75 किलो वजन के गट से चॅम्पियशीपम मै आर्यमन को गोल्ड मेडल मिला। आर्यमन पंकजा मुंडे का बेटा है इस कार्यकर्म में पंकजा मुंडे के पति अमित पालवे, उनकी बहन तथा खासदार डॉ. प्रीतम मुंडे, उपस्थित रहे।

पंकजा मुंडे जिस प्रकार अपने भाषण से लोगों को स्फूर्ती देते है । उस प्रकार की प्रेरणा तायक्वांदो के प्रात्यक्षिको देखकर लग गयी । ये बात अलग बताने की जरूरत नही कार्यकर्म खत्म होने के बाद तायक्वांदो मैं नयी शिकयी गई नये राजकीय नीति राजकीय प्रतिस्पर्धी के ऊपर लागू करने के लिये अच्छी है।

[स्रोत- बालू राऊत]

Exit mobile version