निवाई: हिंगोनियाँ बुजुर्ग मे टुटे हुऐ जलदाय विभाग के वाटर सप्लाई पोंइट को वार्ड नं. 8 से हटाकर साइड़ में लगाने को लेकर वार्ड वासियो ने जिला क्लेक्टर से गुहार लगाई है । कजोड गुर्जर व देवकरण गुर्जर ने बताया कि गांव में वार्ड हमारे वार्ड में कजोड मल गुर्जर के मकान के कोने पर गाँव की पानी सप्लाई का पाँइट रखा हुआ है ।
जो गाँव के बीचो बीच है जो जलदाय विभाग द्वारा सार्वजनिक लगाया गया है, जिसका ग्रामीणों से बिल नही लिया जाता है, उक्त पोंइट को सही जगह नहीं लगाये जाने से वार्ड के बीचो बीच पानी भरा रहता है, जिससे रास्ता पुरी तरह से अवरूद्ध है, तथा जगह जगह बदबूदार कीचड भरा हुआ है, जिसमे खतरनाक मच्छर पनपने से ग्रामीणों में मलेरिया डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियां हर वर्ष फैल रही है ।
गत वर्ष ड़ेंगु होने के कारण सूरज सेन की पत्नी सावित्री देवी मौत हो गई तथा कहीं लोग डेंगू व मलेरिया की शिकार हुई जिस मे इस वर्ष में मलेरिया का प्रकोप बढ़ रहा है छोटे बच्चों को मच्छर काटने से मलेरिया बुखार बन रहा है, वार्ड वासियो ने बताया कि गांव के वार्ड के एक-दो दबंग परिवार इसका उपयोग कर रहे हैं ।
वह परिवार इस पॉइंट को हटाने का विरोध कर रहे हैं इस कारण वार्ड वासियों ने टोंक सवाई माधोपुर सांसद निवाई पीपलू विधायक हीरालाल रेगर, जलदाय विभाग के अयन वह जिला कलेक्टर को पत्र भेजकर टूटे हुए पॉइंट को दुरुस्त नहीं करवाने की अपील की तथा मोहल्ले में एक तरफ साइड में लगवाने की मांग की ज्ञापन भेजने में गीता गुप्ता, राजाराम प्रजापति, पूरण प्रजापति, शकर मीणा, किशन मीणा, रामजीलाल मीणा, सीताराम प्रजापति, बाछू प्रजापति, रमेश मीणा, बनवारी मीणा, ललीता कवँर, सूरज सेन, छाजू सेन, राधेश्याम मीणा, देवकरणै गुर्जर, कजोड गुर्जर, बदाम देवी, कमली देवी, बाबूडी देवी रामकिशोर मीणा, मुकेश गुर्जर, भगवान राजावत, रामलडुड् गुर्जर, सन्तोष देवी, भागुता लटाला, गिर्राज गुर्जर, रतिराम, कालूराम, सरोज वार्ड पचं आठ, जगदीश वार्ड पचं सात, पन्ना लाल गुर्जर, हनुमानप्रसाद गुर्जर, आदि ग्रामवासी.
[स्रोत- रामबिलास]