श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच गुरुवार को अबू धाबी के मैदान में खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने श्रीलंका को बुरी तरह से हराया. पहले टी-20 मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदा, तीन टी-20 मैचों की सीरीज में पहला मैच जीतकर पाकिस्तान ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है इससे पहले पांच वनडे मैचों की सीरीज में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5-0 से हराया था.
श्रीलंका की पारी के दौरान जिस तरह से पाकिस्तान के गेंदबाजों ने गेंदबाजी की उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. उस्मान खान और हसन अली ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया दोनों ने मिलकर 5 विकेट चटकाए और श्रीलंका के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. हसन अली ने 23 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि उस्मान खान ने 20 रन देकर दो विकेट लिए. उस्मान खान को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए 103 रनों का लक्ष्य मिला, हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही फखर जमान और बाबर आजम 18 रन के योग पर आउट हो गए. फकर जमान 6 रन और बाबर आजम ने 1 रन बनाया उसके बाद शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज ने पारी को संभाला और अंत तक टिके रहे 17.2 ओवर में पाकिस्तान ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और इस तरह पहले T20 मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया.
सीरीज का अगला टी20 मैच शुक्रवार को अबू धाबी के मैदान में खेला जाएगा जबकि तीसरा और अंतिम टी20 मैच के लिए दोनों ही टीमों पाकिस्तान के लाहौर मैदान में भिड़ेंगी.