फिर भी

आतंकी हमला: कश्मीर के बांदीपुरा में सेना के 4 जवान घायल पुंछ में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन

Indian Army attack

जम्मू कश्मीर के इलाके में आतंकवाद और लगातार आतंकवादियों के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं हर रोज कोई ना कोई घटना सुनने में ही जाती है आज जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा इलाके में सुबह सवेरे आतंकवादियों ने आर्मी के जवानों पर हमला कर दिया जिसमें सेना के 4 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए.

हमला शनिवार सुबह 3 से 4 बजे के बीच हुआ

हमले के बाद भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया और आतंकवादियों को खदेड़ा इसके बावजूद भारत के 4 जवान घायल हो गए, यह हमला शनिवार को सुबह 3:00 से 4:00 बजे के बीच हुआ आतंकवादियों ने आर्मी पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया था.

पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन

वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में पाकिस्तान की सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की है इसके बाद भारतीय सेना को मजबूरन फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब देना पड़ा इस फायरिंग में दो भारतीय नागरिकों की मौत हो गई जिन्हें पति पत्नी बताया जा रहा है.

[ये भी पढ़ें : पुलिस व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश]

हमले के बाद बांदीपुरा इलाके में भारतीय सेना गस्त कर रही है कहीं ऐसा तो नहीं कि आतंकवादी छुप कर बैठ गए हो और बाद में फिर घात करें सेना की ओर से जानकारी मिली है कि अभी स्थिति एकदम नॉर्मल हो चुकी है.

बताया जा रहा है कि यह दोनों हमले उस वक्त हुए जब भारत के प्रधानमंत्री जी-20 के सम्मेलन में लश्कर-ए-तैयबा को निशाना बनाकर भाषण दे रहे थे उन्होंने पाकिस्तान के ऊपर भी निशाना साधा इससे साफ जाहिर है कि इन दोनों घटनाओं में पाकिस्तान का हाथ है.

बांदीपुरा के आतंकी हमले में 4 घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां उन्हें अच्छी चिकित्सा दी जा रही है,अब सवाल यह उठता है कि क्या रोज इसी तरह भारतीय सेना के जवान घायल होते रहेंगे रोज भारतीय जवानों को अपनी जान देनी पड़ेगी कब तक चलेगा ऐसा…

Exit mobile version