फिर भी

भीषण सड़क दुर्घटना में मौजूदा बेहसार प्रधान पुत्र व सहयोगी की दर्दनाक मौत

हरदोई- बेहंदर ब्लाक के बेहसार ग्राम प्रधान रामखुशी के पुत्र विमलेश कठेरिया व उनके सहयोगी संजय का निधन हो गया। बताते चले की विमलेश किसी काम की चलते बेहंदर ब्लाक आया था। मौके पर मौजूद दुकानदारो ने बताया की ये लोग असही रोड की तरफ से आ रहे थे की तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार मार्शल ने टक्कर मार दी जिससे ये दोनो लोग मौके पर ही गिर कर घायल हो गये घटना ठीक कासिमपुर थाने के सामने हुई मार्शल चालक गाडी लेकर मौके से फरार जिसके बाद पुलिस ने दोनो को सा0 स्वा0 केंद्र बेहंदर लेकर पहुची जहाँ पर संजय को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया वही पर विमलेश का प्राथमिक उपचार शुरु किया और विमलेश के पैर में काफी चोट होने के अनुमान से डाक्टर ने पट्टी आदि बांध कर एम्बुलेंश से लखनऊ के लिये रिफर ही किया था की तब तक विमलेश की हालत खराब होगई और उसका निधन होगया विमलेश की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही। तो वही पर संजय की उम्र लगभग 45 से 46 वर्ष बताई गई है।

डाक्टर की लपरवाही से गई विमलेश की जान

घायल अवस्था में आये विमलेश को अगर तुरंत सही इलाज मिलता तो सकी जान बचाई जा सकती थी लेकिन इलाज में देरी से घटना घटित हो गई विमलेश दुर्घटना से करीब 45 मिनट तक जीवित रहा है।जिसके बाद उसकी मृत्यु हुई है। एम्बुलेंश में नही थी अक्सीजन अगर डाक्टर ने तुरंत आक्सीजन दी होती तो कही न कही विमलेश की जान बचाई जा सकती थी।

कही न कही पुलिस ने भी की लापरवाही

घटना ठीक कासिमपुर थाने के सामने होने के बावजूद गाडी लेकर चालक फरार होगया अगर पुलिस तुरंत पीछा करती तो कही न कही गाडी पकडी जा सकती थी। कासिमपुर एसओ ड्यूटी पर नही थे थाने का चार्ज इरशाद अली दरोगा के पास था। इरशाद ने कई जगहो पर फोन करने के बाद पुलिस की गाडी ने गाडी पीछा किया तब तक गाडी लापता हो चुकी थी मौके पर मल्लावाँ एसएचओ राविंद्र प्रताप सिंह ने मौके पर पहुच कर घटना की जानकारी जी और गाडी बरामद करने के आदेश दिये कई पुलिस चौकी और थानो को घटना की सुचना दे दी गई है।

खबर लिखे जाने तक गाडी का कही पता नही चल सका था दोनो लाशो को सण्डीला पोस्टमार्टम की लिये भेज दिया गया है परिजनो ने कई लोगो पर शक किया है लेकिन नामो की जानकारी नही हो सकी है पुलिस ने अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की बात कही है।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version