संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती भले ही विवादों से घिरी रही हो और भारत के कई राज्यों में रिलीज भी ना हुई हो मगर इतना सब होने के बावजूद भी फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. जी हां, संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती ने दूसरे हफ्ते में ही कमाई के रिकॉर्ड तोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा दिया है.
[ये भी पढ़ें: पद्मावत के बाद अब अक्षय कुमार की पैडमैन हुई यहां पर बैन]
पद्मावत से पहले बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्में हैं जो पहले भी 400 करोड़ का कारोबार कर चुके हैं जिनमें दंगल, पीके, बाहुबली-द कॉनक्लूजन, सीक्रेट सुपरस्टार, बजरंगी भाईजान, टाइगर जिंदा है, सुल्तान, धूम 3, चेन्नई एक्सप्रेस काबिल है अभिनय में एक और नाम जुड़ गया है पद्मावत.
[ये भी पढ़ें: लाजवाब वहीदा रहमान की जिंदगी की अनछुए पहलू]
अगर बात करें भारतीय सिनेमा की कमाई की तो फिल्म ने दूसरे हफ्ते में ही भारतीय सिनेमाघरों से 200 करोड़ का कारोबार कर लिया था बॉलीवुड आंकड़ों के स्पेशलिस्ट और एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी शेयर करते हुए बताया कि अब तक फिल्म पद्मावत ने भारत में 231 करोड़ की कमाई की है.