फिर भी

फिल्म पद्मावत ने की जबरदस्त कमाई हुई 400 करोड़ क्लब में शामिल

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती भले ही विवादों से घिरी रही हो और भारत के कई राज्यों में रिलीज भी ना हुई हो मगर इतना सब होने के बावजूद भी फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. जी हां, संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती ने दूसरे हफ्ते में ही कमाई के रिकॉर्ड तोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा दिया है.PAdmavatअगर बात करें फिल्म की कमाई की तो अब तक बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइड करीब 400 करोड रुपए का कारोबार फिल्म कर चुकी है और इस फिल्म में बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में एंट्री मार ली है. इसका श्रेय कहीं ना कहीं करणी सेना को भी जाता है जिनकी वजह से फिल्म इतनी पॉपुलर हो गई कि ना चाहते हुए भी लोग फिल्म को देखने पहुंचे.

[ये भी पढ़ें: पद्मावत के बाद अब अक्षय कुमार की पैडमैन हुई यहां पर बैन]

पद्मावत से पहले बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्में हैं जो पहले भी 400 करोड़ का कारोबार कर चुके हैं जिनमें दंगल, पीके, बाहुबली-द कॉनक्लूजन, सीक्रेट सुपरस्टार, बजरंगी भाईजान, टाइगर जिंदा है, सुल्तान, धूम 3, चेन्नई एक्सप्रेस काबिल है अभिनय में एक और नाम जुड़ गया है पद्मावत.

[ये भी पढ़ें: लाजवाब वहीदा रहमान की जिंदगी की अनछुए पहलू]

अगर बात करें भारतीय सिनेमा की कमाई की तो फिल्म ने दूसरे हफ्ते में ही भारतीय सिनेमाघरों से 200 करोड़ का कारोबार कर लिया था बॉलीवुड आंकड़ों के स्पेशलिस्ट और एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी शेयर करते हुए बताया कि अब तक फिल्म पद्मावत ने भारत में 231 करोड़ की कमाई की है.

Exit mobile version