फिर भी

ओवैसी की पार्टी AIMIM की साख को दिघलबैंक में मजबूत करने की हुई कवायद तेज

किशनगंज, दिघलबैंक:- AIMIM बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान, युवाध्यक्ष किशनगंज मो रजा, महिलाध्यक्ष दिघलबैंक पम्मी बेगम सहित प्रखण्ड के सभी कार्यकर्ताओं ने प्रखण्ड अंतर्गत लक्ष्मीपुर, लोहागारा एवं सिंघीमारी पंचायत के विभिन्न गाँवों का दौरा किया।

ओवैसी की पार्टी AIMIM

अख्तरुल ईमान ने डोर टू डोर जाकर लोगो से मुखातिब हुए। लोगों से मिलकर उनकी बातों को पूरी तरह कहने का मौका भी दिया। इस मौके पर नेताजी को दो पहिया वाहन पर सवार होकर जनसम्पर्क एवं सदस्यता अभियान प्रमुखता से चलाते हुए देखा गया। दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण भी किया।

साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने जन समस्याऐं सुनकर समस्याओं के खिलाफ एकजुट होकर उनसे निपटने के कई अचूक उपायों पर प्रकाश डाला। आगे बढ़ते हुए कोढोबाडी गाँव में आयोजित जलसा कार्यक्रम में शामिल होकर आमलोगों के साथ कुर्सी भी शेयर करते दिखे। इस दौरान पार्टी के समर्थकों में काफी उत्साह नज़र आया। चलते चलते लोगों व समर्थकों ने पार्टी में एकजुटता व प्रसार का वायदा भी प्रदेश अध्यक्ष से किया।

[स्रोत- निर्मल कुमार]

Exit mobile version