फिर भी

हरकतों से बाज नहीं आए को-ऑपरेटिव मैनेजर फिर किया किसानों से अभद्र व्यवहार

निवाई: किसानों द्वारा शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नहीं होने से मैनेजर साहब का हौसला इस कदर बुलंद हो गया है की सरेआम किसानों को धमकाने लगे हैं निवाई शहर में स्थित कोऑपरेटिव बैंक शाखा द्वारा किसानों को ऋण उपलब्ध करवाया जाता है को-ऑपरेटिव शाखा ने जिन लोगों को आम लोगों एवं किसानों की सेवा के लिए

कर्मचारियों की नियुक्ति की जाती है, वही कर्मचारी किसानों की मदद की बजाए किसानों को रौब दिखाकर धमकाने लगे हैं, तथा अपनी कुर्सी का मद इस प्रकार चढ़ा है की अपनी मर्जी के मालिक हो रहे हैं ग्राम पंचायत दतवास के पूर्व सरपंच सांवरिया सोनी ने बताया कि उप तहसील दतवास मैं कोऑपरेटिव शाखा नहीं होने की वजह से आस-पास के गांव के किसानों को निवाई शाखा द्वारा ऋण दिया जाता है

23 सितंबर को भी ऋण लेने आए किसानों के साथ मैनेजर ने अभद्र व्यवहार किया था जिसकी शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई सोमवार को भी कैसियर व मैनेजर बैंक खुलने के 1 घंटे लेट आता है तथा 1 घंटे पहले चला जाता है जिसे ऋण लेने आने वाले किसानों को बैरंग लौटना पड़ रहा है

सोमवार को किसानों ने मैनेजर का आने वह जाने के समय का वीडियो बना लिया तथा कैसियर ने यहां तक कह दिया कि चाहे जो कर लो यही टाइम रहेगा उपरोक्त कार्यवाही से परेशान ग्रामीणों ने टोंक जिला कलेक्टर आर सी ड़ेनवाल को अवगत करवा दिया गया है

चंद्रमोहन नामा सूरज स्वामी कन्हैया लाल स्वामी मोहम्मद शफी आदि ने बताया कि बैंक के बाहर छाया की व्यवस्था नहीं होने के कारण धूप में लाइन लगाकर खड़ा रहना पड़ता है धूप के कारण कई किसानों को चक्कर आकर बेहोश हो जाते हैं बहार पेयजल व्यवस्था भी नहीं है

[स्रोत- रामबिलास]

Exit mobile version