गुजरात दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वडनगर में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया इसके बाद भरुच में अंत्योदय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. अपने भाषण में नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया और लोगों को विपक्षियों के द्वारा लगाए जा रहे सारे इल्जाम को गलत बताया.
नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा भारत को लूटने वाले कितने भी इकठे हो जाए किंतु ईमानदारी की ही जीत होगी. कितने भी लोग मोदी के खिलाफ हो जाए किंतु मैं मोदी हूं मैं गुजरात की मिट्टी में पला बड़ा हूँ. जहां महात्मा गांधी और सरदार पटेल जैसे महान लोग पले थे.
#WATCH: PM Modi says, 'desh ko lootne wale kitne bhi ikathhe ho jaayein imaandari hi jeetegi' pic.twitter.com/TtPpc6pScw
— ANI (@ANI) October 8, 2017
पिछले कुछ समय से विरोधी पार्टिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टारगेट कर रही थी चाहे वह नोटबंदी को लेकर, चाहे वह जीएसटी को लेकर किंतु आज के भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विपक्षियों पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि वह कितने भी जतन करले कितने भी लोग इकट्ठे हो जाएं देश को लूटने के लिए किंतु अंत में जीत ईमानदारी की ही होगी.
Chahe desh ko lootne wale kitne bhi khade ho jaaye, imaandari hi jeetegi: PM Modi in Bharuch, Gujarat. pic.twitter.com/BC5fN5NePe
— ANI (@ANI) October 8, 2017
एक बार फिर से नरेंद्र मोदी ने साबित कर दिया कि उनके हौसले मैं इतनी जान है वह किसी भी विरोधी की किसी भी गतिविधि से डरने वाले नहीं हैं और देश को एक नई ऊंचाइयों पर जरूर ले जाएंगे.