राज्य सरकार ने 5500 कॉन्स्टेबल की भर्ती हेतु विभाग को मंजूरी दे दी।राजस्थान पुलिस के विभिन्न जिला/यूनिट/बटालियन में कॉन्स्टेबल सामान्य,कॉन्स्टेबल चालक एवम कांस्टेबल ओपरेटर के लिए 5390 रिक्त पदो पर भर्ती के लिए योग्य उमीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
उक्त 5500 पदो में 2% रिक्तियां (110 पद)उत्क्रष्ट खिलाड़ियों के लिए आरक्षित है। जिनकी पृथक से विज्ञाप्ति की जावेगी।
कुल रिक्तियां :-
कॉन्स्टेबल(सामान्य) :- 4684 पद
कॉन्स्टेबल(टीएसपी/सहरिया) :- 402 पद
कॉन्स्टेबल(ड्राइवर) :- 304 पद
आवेदन शुल्क :-
सामान्य/ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए :- 400 Rs.
SC/ST अभ्यर्थियों के लिए :- 350 Rs.
आवेदन की तारीख :-
शरुआत :- 23-10- 2017
अंतिम :- 21-11- 2017(रात्रि 12बजे तक)
आयु सीमा :-
पुरुष 18 वर्ष 21 वर्ष
महिला 18 वर्ष 23 वर्ष
नोट :- आयु की गणना 1 जनवरी 2018 को आधार मानकर की जायेगी। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट प्रधान की जायेगी।
आवेदन कैसे करे :-
आवेदन पत्र राजकॉम इन्फो सर्विसेज़ लिमिटेड द्वारा सचालित ई-मित्र कियोस्क, जन सुविधा केंद्र एवं विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन भरे जा सकते है।
न्यूनतम शैक्षिक योग्यता :-
जिला पुलिस/इंटेलिजेन्स :- 10 वी या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
आर.एस. सी बटालियन/महाराणा प्रताप बटालियन :- आठवी या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया
इस प्रक्रिया में तीन चरणों में 100 अंको की परीक्षा होगी
परीक्षा का नाम अंक
1. लिखित परीक्षा 75 अंक
2. शारीरिक दक्षता परीक्षा 15 अंक
3. दक्षता परीक्षा (ड्राइवर) 15 अंक
4. विशेष योग्यता 10 अंक
लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम
तार्किक योग्यता 30 अंक
सामान्य ज्ञान 15 अंक
राजस्थान सामान्य ज्ञान 30 अंक
अधिक जानकारी के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर देखे। या हमसे comment करके पूछ सकते है।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]