फिर भी

वनप्लस जल्द ही लॉन्च करेगा बेजल लेस डिस्प्ले वाला वनप्लस 5T

टेक्नोलॉजी के इस दौर में गैजेट्स में आए दिन नए नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं और यह भी कहना गलत नहीं है कि मार्केट में एक दूसरे की कॉपी करना हर कोई भली भांति जानता है. हाल ही में शाओमी ने भारत में  बेजल डिस्प्ले के साथ Mi X2 लॉन्च किया. कुछ दिनों पहले गैजेट्स के क्षेत्र में केवल सेल्फी को लेकर ही बवाल मचा हुआ था मगर अब डिस्प्ले का दौर चल पड़ा है जिसमें हर एक कंपनी डिस्प्ले को बैजल बनाने पर लगी हुई है.OnePluse 5T.[Image Source: Androidauthority]

हालही में वनप्लस ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर वनप्लस 5T की प्राथमिक छवि को साझा करते हुए अपने आने वाले नए फोन की जानकारी दी. वनप्लस 5T में आपको बड़ी स्क्रीन के साथ बड़ी बैटरी भी मिलेगी शाओमी MIX2 की तरह ही वनप्लस 5T की स्क्रीन भी पूर्ण रूप से बेजल होगी. बेजल डिस्प्ले में होम बटन मोबाइल की बॉडी पर ना होकर स्क्रीन में ही होता है जिसकी मदद से आप पूरा मोबाइल माउस से भी ऑपरेट कर पाते हैं.


आइए आपको बताते हैं इस फोन की विशेषताएं

डिस्प्ले 6.00इंच  फुल HD
रेजोल्यूशन 1080 x 2160P
रैम 6 जीबी, 8 जीबी
इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी, 128 जीबी
बैटरी 3500 mAh
फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सेल, फेस रिकग्निशन, ऑटोफोकस
रियर कैमरा 16 मेगापिक्सेल
प्रोफेसर स्नैपड्रैगन 835
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 7.1.1
ब्लूटूथ 5.0
कनेक्टिविटी 4G LTE


जल्द ही वनप्लस 5T के साथ आप बेजल डिस्प्ले और दमदार बैटरी का फायदा उठाएंगे. 5T की लॉन्चिंग तारीख के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है मगर कुछ संबंधित मीडिया द्वारा कहा जा रहा है कि 5 नवंबर तक वनप्लस 5T को लॉन्च कर दिया जायेगा.

Exit mobile version