फिर भी

एकदिवसीय क्रिकेट के सबसे महंगे गेंदबाज़

One of the most expensive bowlers of ODI cricket

वनडे क्रिकेट एक ऐसा प्रारूप है जिसमें ढेर सारा रोमांच तो होता ही है, इसके साथ ही इस प्रारूप को दर्शक सबसे ज्यादा पसंद भी करते हैं. आज हम आपको वनडे क्रिकेट के दिलचस्प रिकॉर्ड से रूबरू कराएंगे. आज हम आपको बताएंगे उन गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने एक मैच में अपने कोटे के ओवरों में सबसे ज्यादा रन लुटवा दिए. इन गेंदबाजों ने इतने रन दिए कि वह एक रिकॉर्ड बन गया. हालांकि इसे अनचाहा रिकॉर्ड कहा जाएगा. लेकिन क्रिकेट का खेल कभी-कभी बहुत बेरहम हो जाता है. तो आइए जानते हैं उन गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने एक मैच में सबसे ज्यादा रन ठुकवा दिए.

1. मिक लुईस (10 ओवरों में 113 रन): ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि वह एक ओवर में इतने रन खर्च कर देगा कि वह एक अनचाहा रिकॉर्ड बन जाएगा. लुईस ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में जमकर रन लुटवाए और वनडे इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज बन गए. 12 मार्च 2006 को ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले में इस गेंदबाज ने अपने कोटे के 10 ओवरों में 113 रन ठुकवा दिए, जो कि किसी भी गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक है. इस रोमांचक मुकाबले को अंत में दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट से जीत लिया था.

2. वहाब रियाज (10 ओवरों में 110 रन): 2015 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घातक गेंदबाजी से वाहवाही लूटने वाले पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वहाब रियाज के नाम भी यह अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज है. वहाब ने 30 अगस्त 2016 को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वहाब ने बेहद घटिया गेंदबाजी की और अपने कोटे के 10 ओवरों में 110 रन दे डाले. मुकाबले को इंग्लैंड ने 169 रनों के भारी अंतर से जीत लिया था.

3. भुवनेश्वर कुमार (10 ओवरों में 106): सूची में तीसरे स्थान पर हैं भारत के स्विंग गेंदबाज भवनेश्वर कुमार. भुवनेश्वर भी उन खिलाड़ियों में शामल हैं जिनके नाम ये अनचाहा रिकॉर्ड है. भुवनेश्वर ने 25 अक्टूबर 2015 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में जमकर रन दिए. भुवनेश्वर की लाइन लेंथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने बिगाड़ कर रख दी और उनकी गेंदों पर मैदान के चारों तरफ बाउंड्री लगाई. उस मुकाबले में भुवनेश्वर ने 10 ओवरों में 106 रन खर्च कर दिए थे. मुकाबले को दक्षिण अफ्रीका ने 214 रनों के भारी अंतर से जीता था.

Exit mobile version