फिर भी

तारानगर में पानी के लिए एक हुए ग्रामीण

एक मिली जानकारी से अनुसार आज दिनांक 02/05/2018 को पुनरास फांटे पर विनोद पिलानिया के नेतृत्व में सारायण, बास सारायण, कोहीणा, मदावास, पुनरास और थैलाना गांव के ग्रामीणों की महासभा हुई । इन सभी गांव में पीने के पानी की कई सालों से बड़ी किल्लत है, कई बार परेशान होकर लोग पहले भी विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं । आज पुनरास फंटे पर 4 घंटे चक्काजाम रहा जिसमें AEN, JEN तहसीलदार, थाना अधिकारी एवं ग्रामीणों के बीच समझौता हुआ।

जिसने 3 माह का समय दिया और 45 दिन के लिए उन्नति सूची देने की बात कही जिस को ग्रामीणों ने 65 दिन के बाद आज महासभा हुई ग्रामीणों का आक्रोश देख कर थाना अधिकारी जाब्ते के साथ धरना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ बातचीत की जिसमें AEN प्रकाश चौधरी, जयंत पवन कुमार थाना अधिकारी एवं ग्रामीणों के मध्य वार्तालाप हुई जिसमें प्रकाश चौधरी बताया कि AEN मांगीलाल जी मूंड गांव के पानी की समस्या को लेकर जयपुर गए हुए हैं ।

और जल्दी समाधान करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि जब तक संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाएगा तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा और 15 मई 2018 को बड़ी सभा व मीटिंग की जाएगी विनोद पिलानिया ने कहा की कई गांव में एक बूंद पानी नहीं आता है वहां पर तो निशुल्क टैंकर टैंकर नहीं आते और शहर में जहां पाइप लाइन है वहां पर टैंकरों से सप्लाई देते हैं ।

इस मौके पर प्रकाश चौधरी ने बताया की इन गांव में डेली दो टैंकर पानी सप्लाई दिया जाएगा सभा का संचालन ऋषि लाखलान ने किया सभा को संबोधित विनोद पिलानिया निर्मल प्रजापत उमराव सहारण चिमनाराम बनड़ा सभा को संबोधित किया धरना स्थल पर अमित राठौर, लिछमण पिलानिया, लादूनाथ प्रमोद जोशी; कर्षण नाथ, फुशनाथ, मांगीलाल सारण, हनुमान पूनिया, सुभाष, रज्जी राम सारण, राजेंद्र पूनिया, सुरेश जांगिड़ आदि लोग शामिल थे ।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

Exit mobile version