फिर भी

भिलाई जिले में आधार कार्ड बनाने का काम अब, बैंकों में भी

दुर्ग : जिले के 10 बैंकों में आधार कार्ड बनाने का काम तेजी से जारी है । चिप्स द्वारा आधार कार्ड बनाने की सक्रिय किट सीमित संख्या में होने से अब बैंकों में आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं । ज्ञात हो कि, छत्तीसगढ़ के कई जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बिन आधार सब बेेेकार की बात सहीं लग रही है । जहाँ आधार कार्ड बनाने में समय भी लग रहे हैं । जिन व्यक्तियों के पास आधार कार्ड नहीं है, अब वे बैंकों में जाकर अपना आधार कार्ड बनवा सकेंगे ।

जिले के आंध्रा बैंक सिविक सेन्टर भिलाई, भारतीय स्टेट बैंक केम्प-02 पाॅवर हाऊस जी.ई. रोड, चन्द्रा मौर्या टाॅकिज के पास सिंडीकेट बैंक, शनिचरी बाजार दुर्ग स्थित सिंडीकेट बैंक, बैंक आॅफ इंडिया भिलाई, देना बैंक सुराना काॅम्प्लेक्स दुर्ग, एक्सिस बैंक सुपेला चौक उत्तर गंगोत्री जी.ई. रोड भिलाई, आई सी आई सी आई बैंक नेहरू नगर, एसबीआई यूआईडी सेन्टर इन्डस्ट्रीयल एस्टेट भिलाई तथा इलाहाबाद बैंक स्टेशन रोड दुर्ग में जाकर लोग अपना आधार कार्ड बनाने काम काम शुरू कर चुके हैं । इससे, आम नागरिकों को सुविधा उपलब्ध हो गई हैं ।

[स्रोत- घनश्याम जी.बैरागी]

Exit mobile version