फिर भी

अब ड्राइविंग लाइसेंस भी होंगे आधार कार्ड से लिंक

आधार कार्ड का उपयोग लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बैंक, मोबाइल नंबर तथा पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करने की अनिवार्यता के बाद अब ड्राइविंग लाइसेंस से पैन कार्ड लिंक कराने की तैयारी की जा रही है, इसकी सूचना शुक्रवार को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर ने दी है। उन्होंने बताया है कि ड्राइविंग लाइसेंस से आधार कार्ड लिंक करने पर विचार किया जा रहा है तथा इस संबंध में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी चर्चा की गई है।

जिस तरह टैक्स चोरी रोकने के लिए पैन और आधार कार्ड का लिंक दिया गया है, उसी प्रकार ड्राइविंग लाइसेंस से आधार कार्ड को लिंक करने से डुप्लीकेट लाइसेंस पर लगाम लगाई जा सकेगी क्योंकि आधार कार्ड एक डिजिटल आइडेंटिटी है जिससे किसी भी प्रकार के फ्रोड को रोका जा सकता है।

डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस पर लगेगी लगाम

ड्राइविंग लाइसेंस का लोग गलत इस्तेमाल भी करते हैं, डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाकर कुछ ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं जिसकी वजह से आए दिन सड़क हादसे होते हैं तथा शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर के साथ सफर करने में लोग असहज महसूस करते हैं ऐसे में अगर ड्राइविंग लाइसेंस को पैन कार्ड से लिंक करा दिया जाता है तो डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस खुद-व-खुद समाप्त हो जाएंगे।

पैन और मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करने से होंगे कई बड़े फायदे

पैन कार्ड से आधार कार्ड का लिंक करा कर भी सरकार ने टैक्स चोरी के खिलाफ एक अच्छा कदम उठाया है तथा जिन लोगों ने अभी भी पेन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक नहीं किया है वह अब आईटीआर फाइल नहीं कर पाएंगे।

पैन कार्ड के अलावा मोबाइल नंबर का पैन कार्ड से लिंक करना भी अनिवार्य कर दिया गया है। मोबाइल नंबर से आधार कार्ड लिंक करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त से बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी गई है जिससे लोगों को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। जो लोग 31 दिसंबर तक मोबाइल नंबर और आधार कार्ड का लिंक नहीं करा पाएंगे उनका मोबाइल नंबर फरवरी 2018 के बाद बंद कर दिया जाएगा। इसीलिए 31 दिसंबर 2017 से पहले आप लोग मोबाइल नंबर से आधार कार्ड को अवश्य लिंक करा लें।

Exit mobile version