फिर भी

WhatsApp update: अब 16 साल तक के बच्चे नहीं बना पाएंगे व्हाट्सप्प अकाउंट

Facebook के स्वामित्व वाली कंपनी WhatsApp ने हाल ही में अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव करते हुए अकाउंट बनाने की आयु को 3 साल बढ़ा दिया है मतलब 25 मई 2018 से 16 वर्ष तक की आयु के बच्चे WhatsApp पर अकाउंट नहीं बना पाएंगे.whatsapp group description

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब से Facebook उसे कैंब्रिज एनालिटिका डाटा चोरी मामले में सवाल जवाब हुए हैं तब से कंपनी अपनी प्राइवेसी पॉलिसी और सुरक्षा को दिनोंदिन बेहतर बनाने में लगी हुई है जिसके चलते Facebook ने अपनी स्वामित्व वाली कंपनी WhatsApp में भी बदलाव करते हुए अकाउंट बनाने की आयु 16 वर्ष से अधिक कर दी है.

WhatsApp और Facebook में किए गए बदलाव

अगर बात करें Facebook और Whatsapp में किए जाने वाले बदलावों की तो आने वाले कुछ हफ्तों में यूरोप में जब ऐप में लॉग इन किया जाएगा तो नए नियम व शर्तों को मानने के लिए उम्र कंफर्म करनी होगी. Facebook अधिकृत कंपनी WhatsApp की अपनी अलग डाटा पॉलिसी हैं. जिसमें आयु सीमा के अलावा और भी बदलाव किए गए हैं जिनके अंतर्गत WhatsApp यूजर अब अपने डेटा कि एक कॉपी डाउनलोड कर पाएंगे जिसमें उनके कोंटेक्ट भी शामिल होंगे.

Exit mobile version