अगर WhatsApp पर आप कोई मैसेज गलती से सेंड कर देते हैं तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है अब आप उस मैसेज को वापस भी ले सकते हैं. WhatsApp पर रिकॉल फीचर आने की चर्चाएं काफी समय से फैली हुई थी. अब WhatsApp ने आप के इस इंतजार को खत्म कर दिया है. अब आप (delete for everyone) फीचर के तहत गलती से किए गए मैसेज को वापस ले सकते हैं.
[ये भी पढ़ें: जानिए कब नहीं होगा WhatsApp का मैसेज Recall]
जी हां, आप WhatsApp के इस नए फीचर का लाभ तभी उठा सकते हैं जब आप भेजे हुए मैसेज को 7 मिनट से कम समय में ही रिकॉल कर ले. अगर आप iOS या फिर विंडो फोन यूजर हैं, फिर भी इस फीचर का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं तो अभी अपने WhatsApp को Google Play से अपडेट कर सकते हैं या फिर WhatsApp को रिमूव कर दोबारा इंस्टॉल भी कर सकते हैं.
मगर ध्यान रहे यह फीचर तभी काम करेगा जब सेंडर और रिसीवर दोनों के पास अपडेटेड वर्जन हो.