फिर भी

एयर एशिया के नए धमाके के साथ अब 99 रुपये में करिये हवाई यात्रा

आए दिन प्रत्येक कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए नए से नए प्लान जारी कर रही है ऐसा ही एक प्लान जारी किया है एयर एशिया इंडिया एयरलाइंस ने, जिसमें आपको देश के 7 शहरों में 99 रुपय के बेस  फेयर में सफर करने का मौका मिल रहा है. AirAsiaआपकी जानकारी के लिए बता दें कि एयरलाइंस एयर एशिया इंडिया ने इस ऑफर के तहत बेस फेयर की शुरुआत मात्र 99 रूपय से की है मगर कुछ शहरों के लिए यह बस फेयर 99 रूपय से थोड़ा ज्यादा हो सकता है  मगर इतना भी नहीं क्या आप बहुत ज्यादा समझने लगे 99 रूपय से थोड़ा सा ज्यादा  रहेगा.

जिन शहरों के लिए एयर एशिया इंडिया यह ऑफर लेकर आया है उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं  बेंगलुरु, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, नई दिल्ली, पुणे और रांची. एयर एशिया इंडिया के द्वारा आप इन सभी शहरों में 99 रुपय के बेसफेयर में टिकट बुक करा सकते हैं.

यह ऑफर लागू हो चुका है और इस ऑफर के तहत आप 21 जनवरी तक टिकट बुक कर सकते हैं और 15 जनवरी से 31 जुलाई के बीच की यात्रा का आप लाभ उठा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप एयर एशिया की मोबाइल ऐप या फिर वेबसाइट से नियम व शर्तों के अनुसार टिकट बुक करते हैं तभी ऑफर का लाभ ले पाएंगे.

ऐसा नहीं है कि एयर एशिया केवल घरेलू यात्रा के लिए ही ऑफर दे रहा है बल्कि अगर आपका प्लान विदेश यात्रा का है तो आप महज 1499 रुपए के बेस्ट फेयर में टिकट बुक कर सकते हैं. इस ऑफर के तहत एशिया पैसिफिक के 10 शहरों (ऑकलैंड, बाली, बैंकॉक, कुआलालंपुर, मेलबर्न समेत सिंगापुर और सिडनी )में आप यात्रा कर सकते हैं.

साथ ही बताते चलें कि एयर एशिया में टाटा संस की 51 फ़ीसदी की हिस्सेदारी है और बाकी 49 फीसदी की हिस्सेदारी एयर एशिया इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ऑफ मलेशिया के पास है

Exit mobile version