फिर भी

सिर्फ चटनी ही नहीं चाँद जैसी रंगत भी दिलाएगा हरा धनिया

हरा धनिये का इस्तेमाल हम चटनी बनाने के लिए बहुत करते है. चटनी के बिना हमारे खाने की थाली पूरी नहीं होती है. धनिये की चटनी जितनी स्वादिष्ट होती है उतनी ही हमारे स्वास्थ के लिए लाभदायक भी होती है हम जानते है धनिये में औषदीय गुण होने के कारण हरे धनिये का सेवन हमारे बालों के लिए लाभदायक होता है.coriander[Image Source: दैनिक जागरण]

क्या आप जानते हैं कि कैसे सब्जियों को सजाने वाला धनिये कैसे हमारी त्वचा को भी खूबसूरती प्रदान करता है. वैसे तो हम अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए बहुत से घरेलु नुस्खों जैसे सेब का पैक, संतरे का पैक आदि को अपनाते है या बाज़ारू प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है.

बता दे कि धनिये का फेस पैक हर किसी स्किन टाइप व् स्किन टोन पर काम करती है प्राकृतिक प्रोडक्ट होने के कारण इससे किसी प्रकार का कोई साइडएफेक्ट नहीं होता है अगर आप पिंपल, स्कार आदि से परेशान है तो आप धनिये के फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आपके स्किन को दाग धब्बों से मुक्ति दिलाता हैं.

तो आइए आपको इस चमत्कारी फेस पैक को बनाने की विधि बतातें हैं

सामग्री-
धनिया पत्ता
टमाटर का रस
मुल्तानी मिटटी
निम्बू का रस

बनाने की विधि-
धनिया पत्ते को अच्छी तरह से पीस लें फिर इसमें 5 चम्मच टमाटर का रस डालकर अच्छे से मिक्स कर लें फिर इस मिश्रण में मुल्तानी मिटटी को मिक्स कर अच्छे से मिला लें, आखिर में इस मिश्रण में निम्बू का रस मिलाकर सबको अच्छे से मिक्स कर लें. आपका धनिये का फेस पैक लगाने के लिए बिलकुल तैयार हैं.

कैसे लगाएं-
इस पैक को लगाने से पहले अपने चेहरे को साफ़ पानी से धो लें, अब पैक को अपने चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं .पैक को सूखने के लिए 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें. पैक सूखने के बाद अपने चेहरे को ठन्डे पानी से धो कर साफ़ कपडे से पोछ लें, आप पाएंगे कि कैसे आपका चेहरा पहले से ज़्यदा साफ़ व् गोरा लगेगा. धनिये का इस्तेमाल आप क्लीन्ज़र के रूप में भी कर सकते है. इस प्रकार आप इस आसान से तरीके को अपनाकर आप घर बैठे पा सकते है गोरा निखार.

यदि आपको “सिर्फ चटनी ही नहीं चाँद जैसी रंगत भी दिलाएगा हरा धनिया” लेख पसंद आए. तो हमे कमेंट जरूर करें व् इससे सम्बंधित सुझाव जरूर दें.

Exit mobile version