फिर भी

गुरुदासपुर उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवारों ने किया नामांकन

गुरदासपुर के सांसद और सिने जगत के अभिनेता विनोद खन्ना के निधन के बाद उप चुनाव प्रक्रिया 11 अक्टूबर को शुरू होगी. 11 अक्टूबर को होने वाले गुरदासपुर उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों ने आज नामांकन किया है. बीजेपी की ओर से स्वर्ण सिंह सलारिया और कांग्रेस की ओर से सुनील जाखड़ इस लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार होंगे.Vidhan Sabha Chunav Nomination.22 सितंबर 2017 को स्वर्ण सिंह सलारिया ने गुरदासपुर से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन किया है. इस नामांकन के समय अकाली दल के नेता सुखबीर बादल भी उनके साथ मौजूद रहे. स्वर्ण सिंह सलारिया गुरदासपुर गुरदासपुर के चौहाना गांव के ही रहने वाले हैं और गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र से ही BJP के लिए लोकसभा चुनाव के अध्यक्ष हैं.

कांग्रेस की ओर से सुनील जाखड़ ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन किया इस नामांकन के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और सिद्धू भी मौजूद रहे. सुना जाता है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुनील जाखड़ की बहुत गहरी दोस्ती है. अमरिंदर सिंह और सुनील जाखड़ की दोस्ती का आलम कि यह है कि विधानसभा चुनाव हारने के बाद भी कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सुनील जाखड़ को पंजाब प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनवाया था

अभिनेता विनोद खन्ना इस सीट से 4 बार चुनाव जीते, विनोद खन्ना के निधन के बाद इस उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी. बीजेपी की ओर से विनोद खन्ना की विधवा कविता खन्ना भी पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनने की होड़ में थी ऐसा उनके संसदीय क्षेत्र की जनसभाओं में हिस्सा लेने के दौरान देखा गया .

Exit mobile version