फिर भी

नामित सदस्यों ने ली शपथ भगवामय हुआ हरदोई जिला पंचायत

हरदोई- जिला पंचायत हरदोई की नामित सदस्यो ने शपथ ग्रहण की और हरदोई के जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज सपा की मीरा अग्रवाल पर वित्तीय अनिमितताये करने के आरोप सिध्दि होने पर शासन ने हरदोई जिला पंचायत अध्यक्ष के अधिकार सीज कर दिये थे

जिसके बाद शासन ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की जिसमे जय देवी, कृष्ण पाल सिंह को नियुक्त किया तीन सदस्य भाजपा के करीबी माने जाते है अध्यक्ष के कुर्सी को गिराने के लिये भाजपा विधायक बिलग्राम मल्लावाँ आशीष सिंह आशू और पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा राजीव रंजन मिश्र ने जिला अधिकारी से शिकायत की थी जिला अधिकारी ने जांच कर मामला सही पाये जाने पर शासन को रिपोर्ट सौपी थी शासन तुरंत जिला पंचायत के अधिकारी सीज कर दिये थे

विजेता की तरह पहुचे भाजपाई-

शासन द्वारा नमित किये गये सदस्यो के साथ शपथ ग्रहण कराने भाजपा नेता भी पहुचे भाजपा नेता को एहसास हो रहा था की जैसे एक विजेता की तरह वो शपथ लेने आये है इस कार्य में भाजपा ने बहुत पहले से ही कमर कस ली थी लेकिन अमलीय जामा विधायक ने ही पहनाया विधायक के इस कार्य से जहाँ उनकी लगन को बताया जा रहा है

तो वही पर उनकी शासन में पकड़ को भी मना जा रहा है विधायक आशीष सिंह पुरने संघ से जुड़े हुए माने जाते है उनके पिता भी संघ से जुड़े थे इस लिये उनकी पकड़ जिले में मानी जाती है विधायक और पुर्व जिला अध्यक्ष के अथक प्रयास से ही ये कार्य सम्भव हुआ है इस दौरान जनपद के सभी भाजपाई मौजूद रहे

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version