फिर भी

हरदोई के बेहंदर ब्लॉक में नोडल अधिकारी का दौरा, डीएम सहित अन्य अधिकारी रहें नदारद

हरदोई – हरदोई जनपद के नोडल अधिकारी बने समाज कल्याण आयुक्त (उत्तर प्रदेश), चन्द्र प्रकाश ने प्रथम जनपद भ्रमण के साथ बेहंदर ब्लाक का दौरा किया. जिसके चलते बेहंदर ब्लॉक के अटुका ग्राम पंचायत में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की और वृक्षारोपण भी किया और साथ ही अधिकारियो ने भी वृक्षारोपण किया. हरदोई जनपद के नोडल अधिकारी चन्द्र प्रकाश

सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ जैसे – पशुधन अधिकारी, पशु बीमा सम्बन्धी जानकारी देते हुए बताया कि मात्र 240 रुपये में चालीस हजार की कीमत के जानवर का बीमा होता है. अधिकारियो ने भी अपने विभागों की योजनाओ की जानकारी दी. जिला नोडल अधिकारी चन्द्र प्रकाश ने ग्राम पंचायत एवं क्षेत्रीय लोगो की भी समस्याये भी सुनी एवं सम्बंधित अधिकारी को मौके पर ही निस्तारण कराने के साथ कुछ समस्याओ के आश्वासन भी दिए.

वहा पर अवैध कब्जे , बिजली, राशन का ना मिलना, सड़क, पेंशन, स्वास्थ्य सम्बन्धी आदि करीब 30 से ज्यादा शिकायते नोडल अधिकारी ने सुनी. ग्रामीणों ने आवारा जानवरों के छोड़े जाने की समस्या उठाई तो नोडल अधिकारी ने कहा कि जो लोग भी अपने जानवारो को छोड़ देते है तो उन पर कार्यवाही की जायेगी.

[ये भी पढ़ें : हरदोई जनपद के बेहन्दर ब्लॉक में विधायक ने सुनी ग्राम प्रधानो की समस्याएं]

मौके पर मौजूद संडीला सी० ओ० से इस सम्बंधित कार्यवाही के बारे में लोगो को जानकारी देने के लिए कहा तो इस पर सी० ओ० संडीला ने कहा के संबधित व्यक्ति पर (धारा 429) के तहत मुकदमा दर्ज होगा और कार्यवाही होगी इस के साथ अटुका निवासी छोटई ने शिकायत की उन्होंने कहा कि तीन महीने पहले बिजली कनेक्शन के लिए पूरा पैसा जमा किया था. आज तक कनेक्शन नहीं हुआ है.

अटुका ग्राम में प्रवेश द्वार पर बिजली के खम्भा को हटाने कि मांग की, क्योकि गाँव के अन्दर खंभे के कारण गाँव में वाहन आने जाने में समस्या होती है. बेहंदर सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र की जानकारी के सम्बन्ध में वहां पर मौजूद लोगो से जब नोडल अधिकारी ने पूछा तो ज्यादातर लोगो ने कहा कि महंगी दवाओं को बाहर से लाने को कहा जाता हैं, इस पर उन्होंने सीएचसी बेहन्दर पर व्यावस्था सुधारने का आदेश दिया और विभिन्न समस्याओ को सुना और निस्तारण करने का भी आदेश दिया.

[ये भी पढ़ें : संडीला बांगरमऊ-बेहन्दर मुख्य रोड पर जलभराव, यात्रियों को हो रही भारी परेशानी]

बाद में इस दौरान संडीला एसडीएम, जिला परियोजना निदेशक, संडीला सी०ओ०, जिला पशुधन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी बेहन्दर, एस ओ कासिमपुर, समाज कल्याण अधिकारी बेहन्दर, पशु चिकत्सा अधिकारी बेहन्दर आदि अधिकारी मौजूद रहे तो वही पर जिला अधिकारी, एसपी हरदोई , सीडीओ इस दौरान अनुपस्थित रहे.

Exit mobile version