फिर भी

नोडल ऑफिसर, बैलेस्टिक अधिकारी का न्यायालय में बयान दर्ज : किशोर खत्री हत्याकांड मामला

न्यायालय में चल रहे किशोर खत्री हत्याकांड में गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं शनिवार को न्यायालय में इस मामले से जुड़े दो प्रमुख गवाहों के बयान दर्ज किए गए 7 अप्रैल को होने वाली सुनवाई में इस मामले की जांच करने वाले जांच अधिकारी तथा थानेदार का बयान दर्ज होगा अनुमान है कि किशोर खत्री हत्याकांड का फैसला अप्रैल माह में ही हो सकता है.

अकोला के बहुचर्चित किशोर खत्री हत्याकांड की सुनवाई द्वितीय सत्र न्यायाधिश ए.एस जाधव के न्यायालय में चल रही है इस हत्याकांड में सरकार का पक्ष रखने के लिए विख्यात अभिवक्ता उज्जवल निकम को नियुक्त किया गया है जबकि उन्हें आर. आर देशपांडे सहयोग कर रहे हैं.

विगत सुनवाईओ में अब तक 14 से 15 गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके शनिवार को न्यायालय में चल रहे अभियुक्त में मोबाइल कंपनियों के नोडल अधिकारी तथा अग्नेय शस्त्रोत की जांच करने वाले बैलेस्टिक अधिकारी का बयान दर्ज किया गया है वही इस गवाहों के बयानों का आरोपीयो के अधिवक्ताओं ने प्रतिपरीक्षण (क्रास) किया.

इस मामले में अगली सुनवाई 7 अप्रैल को रखी गई है इस दिन इस हत्याकांड की जांच करने वाले इन्वेस्टीगेशन करने वाले अधिकारी तथा तत्कालीन थानेदार का बयान दर्ज होने की संभावना है न्यायालय सूत्रों के अनुसार 7 अप्रैल को बयान दर्ज करने के पश्चात अगली सुनवाई में आरोपी तथा सरकारी पक्ष के अधिवक्ताओं की बहस व उसकी अगली तारीख का फैसला होने के आसार है किशोर खत्री हत्याकांड में शामिल आरोपियों को लेकर न्यायालय क्या फैसला देता है इसकी और सभी का ध्यान लगा हुआ है.

[स्रोत- शब्बीर खान]

Exit mobile version